कोरोनाकाल में तबादला सत्र शून्य घोषित किए जाने से शिक्षकों में भारी रोष है। शिक्षकों ने सरकार से शिक्षा विभाग के लिए अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण की प्रक्रिया जारी रखने की मांग की है। शिक्षकों का कहना है कि फिलहाल कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाए। स्थिति सामान्य होने पर शिक्षक ज्वाइनिंग ले लेंगे।कोरोना के चलते यह लगातार दूसरे वर्ष सरकार ने तबादला सत्र शून्य करने का फैसला लिया है। हालांकि, पिछले साल तबादला एक्ट की धारा 27 ( गंभीर बीमारी, दांपत्य आदि) के तहत आवेदन की छूट दी गई थी। लेकिन, शिक्षा विभाग में प्रदेश भर से आए 1200 आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब दोबारा तबादला सत्र शून्य होने से शिक्षकों का आक्रोश बढ़ गया है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी ने कहा कि सरकार तबादला एक्ट को एक उपलब्धि बताती रही है, लेकिन तबादला एक्ट बनने के बाद से एक बार भी एक्ट के अनुसार स्थानांतरण न कर पाना वर्तमान सरकार की असफलता है।प्रत्येक वर्ष किसी न किसी कारण को बताकर सरकार स्थानांतरण, पदोन्नति टालने का काम करती रही है। इस बार भी वित्त की कमी एवं परिस्थितियों का हवाला दिया जा रहा है। जबकि अनुरोध की श्रेणी के सभी (पारस्परिक, गंभीर बीमार, दांपत्य, दुर्गम से सुगम) स्थानांतरण, धारा 27 और अंतर मंडलीय तबादलों में एक्ट के अनुसार वित्त की कोई आवश्यकता नहीं है। राजकीय शिक्षक संघ शिक्षकों से बिना किसी वार्ता के लिए गए इस तरह के निर्णय का पुरजोर विरोध करता है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला