Jan Mudde

No.1 news portal of India

जमीयत उलमाए हिन्द के अध्यक्ष के निधन से उत्तराखंड में भी दौड़ी शोक की लहर,उलेमाओं ने जताया शोक, रूडकी से भी काफी लगाव था कारी सैयद उस्मान को

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

दारुल उलूम देवबन्द के मोहतमीम और जमीयत उलमाए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना कारी सैय्यद उस्मान मंसूरपुरी के निधन से मुस्लिम समाज मे शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है की पिछले लंबे समय से कार्यवाहक मोहतमिम  मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरी सख्त  बीमार चल रहे थे जिनका उपचार गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था।

मौलाना कारी उस्मान का उत्तराखंड के लोगों से भी गहरा रिश्ता था वो समय समय पर यहाँ आते रहे हैं और अपनी तकरीर से लोगों को काफी मुतास्सिर भी करते रहे हैं। आज जैसे ही उनके निधन की सूचना  रूडकी पहुँची तो यहां के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई।मौलाना अरशद कासमी, लंढोरा से मुफ़्ती रियासत, कारी नवाब, मूफ़्ती सलीम, शायर अफ़ज़ल मंगलौरी,  मौलाना इज़हा रूल हक, कारी नसीम, मंगलौर से मूफ़्ती राशिद,मूफ़्ती मासूम आदि ने कारी सैयद उस्मान मंसूरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।

गौरतलब है कि मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के कारगुज़ार मोहतमिम और जमीअत उलमा ए हिंद (महमूद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी की  तबीयत बिगड़ने के कारण गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था  जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था  मौलाना मंसूरपुरी की हाल ही में 6 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से वह देवबंद में स्थित अपने आवास पर आइसोलेट थे और अभी तक वही उनका उपचार चल रहा था।

बुधवार को मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी के पुत्र और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वालिद साहब की तबीयत पिछले 15 दिनों से नासाज़ चल रही थी  और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, इलाज के दौरान तबीयत में काफी बेहतरी आई थी लेकिन कल से फिर बुखार और बढ़ती कमजोरी को देखते हुए डॉक्टरों के मशवरा के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था।

आज जैसे ही कारी सैयद उस्मान मंसूरी की खबर देवबंद दारुल उलूम पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गयी वहीं उत्तराखंड के उलमाए इकराम ने हज़रत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है सभी उलेमा उनकी मगफिरत की दुआएं कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369