आरिफ नियाज़ी
एक तरफ जहां देश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर लोग बेहद दहशत में हैं सरकार से लेकर तमाम प्रशासनिक अधिकारी तक कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं तो वहीं सड़कों पर बिना मास्क पहने लोगों पर पुलिस जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने से भी पीछे नहीं है ऐसे में हैरत की बात ये है कि रूडकी ब्लॉक के किसी भी कर्मचारी को कोरोना जैसी बीमारी को लेकर ज़रा भी कोई डर या दहशत नहीं है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
यहां तक कि ये कर्मचारी कोविड गाइडलाइन का पालन भी करते नज़र नहीं आ रहे हैं। मास्क लगाने को लेकर भी ये कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं रूडकी ब्लॉक के एडीओ पंचायत से लेकर ब्लॉक के लगभग सभी कर्मचारी बिना मास्क के ही घूमते नज़र आए। जब इस बाबत खंड विकास अधिकारी आर पी सत्ती से जानकारी ली तो वी इस बात को लेकर कर्मचारियों पर जमकर बरसे और उन्हें मास्क ना लगाने पर जमकर खरी खोटी तक सुना डाली। खंड विकास अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को मास्क लगाकर कार्यालय में आने के सख्त आदेश दिए।

गौरतलब है कि खंड विकास कार्यालय रूडकी में हर रोज़ जहां सैंकड़ो लोग गांव गांव से अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं तो वहीं इन कर्मचारियों को अपनी और ना ही दूसरों की सुरक्षा का भी कोई ध्यान नहीं है आलम ये है कि एडीओ पंचायत जैसे जिम्मेदार अधिकारी जब बिना मास्क के कार्यालय में दिनभर बैठे रहेंगे तो फिर दूसरे कर्मचारियों से क्या उम्मीद की जा सकती है।
एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रहे है सरकार भी इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है लेकिन वही सरकारी कर्मचारी मास्क लगाने को लेकर गंभीर नहीं है हालांकि जब खंड विकास अधिकारी आर पी सती से इस मामले में जानकारी ली गई तो वो भड़क गए।
उन्होंने सभी कर्मचारियों के कमरों में पहुंचकर सभी कर्मचारियों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मास्क लगाने और सामाजिक दूरी अपनाने के भी कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए जिससे ब्लॉक परिसर में दिनभर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला