Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी नवीन कृषि मंडी में फड़ लगाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने,जमकर हुई कहासुनी,मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया मामला शांत

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी नवीन  कृषि मंडी में अतिक्रमण  रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कृषि मंडी में अवैध रूप से फड़ लगाने गए एक व्यापारी को पुलिस ने वापस दौड़ा  दिया। मंडी में अतिक्रमण कराने का आरोप भी कृषि मंडी समिति के  अधिकारियो पर लग रहा है। कृषि मंडी में फड़ लगाने को लेकर दो पक्ष उस समय  आमने सामने आ गए जब एक बाहरी व्यक्ति अपना लोहे का जाल लेकर सैंकड़ो समर्थकों के साथ मंडी में पहुंच गया आलम ये हुआ कि सूचना मिलते ही मौके पर  पहुंची पुलिस ने  मंडी में कब्ज़ा करने वाले  पक्ष को  मौके से दौड़ा दिया।

फिलहाल तनाव को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों  के लोगों को  गंगनहर कोतवाली बुलाया है। दरअसल रूडकी कृषि नवीन मंडी में फड़ लगाने को लेकर पिछले लंबे समय से दो पक्षों में तनाव चला आ रहा है एक पक्ष का आरोप है कि उन्होंने अपना कब्ज़ा करने के लिए कृषि मंडी समिति के एक अधिकारी को मोटी रकम दे रखी है जिसमें उसने उन्हें कब्ज़ा करने के लिए भेजा है।

वहीं दूसरा पक्ष नवाब अली का है जो पिछले लंबे समय से  अपनी रेहड़ी ठेली लगाकर मेहनत मजदूरी करते चले आ रहे है उनके सामने ही दूसरा पक्ष अपना लोहे के  जाल के साथ    दर्जनों लोगों को साथ लेकर मंडी में पहुंचा था जिसकी सूचना किसी ने अचानक फ्रूट व्यापारी नवाब अली को दी नवाब अली ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी जिसके बाद  रेहड़ी के कब्जे को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोनों में तीखी नोक झोंक भी हुई।

हालांकि किसी तरह पुलिस ने  मामला शांत कराया वहीं  मंडी समिति के अधिकारियो की कार्यशैली को लेकर मंडी में तरह तरह की चर्चाएं हैं।फिलहाल मंडी में कब्ज़ा करने आए लोग तो मौके से फरार हो गए लेकिन नवाब अली को आशंका है कि रात के किसी भी समय  उनके ठिये के सामने दूसरे पक्ष  के लोग कब्ज़ा कर सकते हैं जिसकी ज़िम्मेदारी मंडी समिति के अधिकारीयो की होगी।

गौरतलब है कि मंडी में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण के चलते   अक्सर मंडी में भीड़भाड़ रहती है बढ़ते कोरोना मरीज़ों से भी मंडी के लोग कोई सबक नहीं ले रहे हैं। मंडी में सुबह निकलना और पहुंचना बेहद मुश्किल भरा हो रहा है वहीं मंडी के अधिकारी सभी आरोपो को बेबुनियाद  बता रहे हैं।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369