आरिफ नियाज़ी
हरिद्वार में महाकुंभ के शाही स्नान को देखते हुए नारसन बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना की जांच को लेकर दिन रात डियूटी पर तैनात हैं एक तरफ जहां नारसन बॉर्डर पर पहुंचने वाले उत्तराखंड के सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। वहीं बाहरी राज्यो से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहली निगेटिव रिपोर्ट को भी देखा जा रहा है।

वहीं, पुलिस की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
गौरतलब है की हरिद्वार में महाकुंभ को लेकर जहां पुलिस, प्रशासन अपनी डियूटी को लेकर बेहद गंभीर है नारसन सामुदायिक अस्पताल का समस्त स्टाफ और चिकित्सक अपनी डियूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं दिन हो या रात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है।

बाहरी राज्यो के लोगो को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश दिया जा रहा है । हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन के चिकित्सा अधीक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि हरिद्वार महाकुम्भ में अधिकांश नारसन बॉर्डर से ही गुजर रहे है , जिनकी लगातार कोरोना जांच की जा रही है । निगेटिव मिलने पर ही लोगो को आगे जाने दिया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि नारसन अस्पताल का समस्त स्टाफ अपनी डियूटी को लेकर बेहद गंभीर है मरीजों का उपचार करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नारसन अस्पताल में स्टाफ को लेकर एक साजिश के तहत तमाम आरोप लगे थे जो बेबुनियाद थे।
जबकि अस्पताल में पहले से बेहतर इंतज़ाम किये गए हैं इतना ही नहीं अस्पताल का तमाम स्टाफ कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने फ़र्ज़ को निभा रहा है जिसकी बानगी नारसन हॉस्पिटल में देखने को मिलती है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला