आरिफ नियाज़ी
रुड़की के मंगलौर आसफ़नगर झाल से अधिवक्ता का शव मिलने से सनसनी फैल गई बेल्डा गांव निवासी 28 वर्षीय अधिवक्ता अंकित पुत्र जोगिंदर बीती 6 अप्रैल 2021 की रात्रि को अपने दोस्तों के साथ गंगनहर की नहर किनारे बैठे हुए थे जहां पर उनका हेलमेट छूट गया था अंकित एडवोकेट जैसे ही अपना हैलमेट लेने वापस गंगनहर के पास पहुंचे तो वो अनियंत्रित होकर पानी तेज बहाव में बह गए जिनका शव पुलिस ने चार दिन बाद आसफ़नगर गंगनहर झाल से बरामद किया है।

अधिवक्ता के परिवार में कोहराम मचा है वही रूडकी बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट राव नावेद आलम को जैसे ही अधिवक्ता के शव बरामद होने की सूचना मिली तो वो भी मौके पर पहुंच गए। राव नावेद ने इस दौरान कहा कि अंकित कुमार काफी अच्छे स्वभाव के अधिवक्ता थे जो सभी से मिलजुलकर रहते थे उन्होंने अधिक समय उनके साथ बिताया है अक्सर वो उनके पास आते जाते रहते थे।

फिलहाल पुलिस अधिवक्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रही है। वहीँ पोस्टमार्टम ग्रह पर पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि अंकित की कमी हमेशा खलती रहेगी उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

इस दौरान सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि चार दिन पहले बेलड़ा गांव निवासी अंकित गंगनहर में डूब गए थे जिनका शव आज पुलिस ने बरामद किया है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही कि जाएगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला