आरिफ नियाज़ी
रूडकी कोरोना गाईडलाइन का पालन कराने के लिए लंढोरा चौकी पुलिस भी अलर्ट हो गई है पुलिस लगातार मास्क ना पहनने वालों पर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन भी बेहद अलर्ट हो गया है पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार मास्क पहनने और सैनेटाइज़ लगाने की लोगों से अपील कर रहे हैं।

लेकिन उसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं जिसे देखते हुए लंढोरा चौक्की पुलिस ने पूरी टीम के साथ कस्बे से गुज़र रहे लगभग सत्तर लोगों के चालान काटे और जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की।

इस मौके पर लंढोरा पुलिस चौक्की प्रभारी नरेश गंगवार ने बताया कि मास्क ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है जिसके चलते 70 लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियो के आदेश पर अभियान चलाया गया था जो आगे भी जारी रहेगा।


More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला