Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के लंढोरा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे लोगों में तयबाजारी के ठेके को लेकर दिखाई दिया भारी रोष, कुछ जनप्रतिनिधि अपने चहेतों को दिलाना चाहते हैं ठेका

Spread the love

आरिफ नियाज़ी
रूडकी के लंढौरा नगर पंचायत पहुंचे कुछ लोगों  में तयबाजारी के  ठेके  को लेकर भारी रोष दिखाई दिया। आरोप है कि नीलामी प्रक्रिया में साठ गांठ कर कुछ खास लोगों को ठेका दिया जा रहा है।गौरतलब है की
लंढौरा नगर पंचायत की ओर से वर्ष 2021-2022 के लिए तयबाजारी ठेके की नीलामी होनी है।

नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे नौशाद, तौसीफ, तमरेज, फरमान, सोना आदि का आरोप है कि ठेका नीलामी के लिए 31 मार्च की सूचना  प्रकाशित कराई गई थी। आरोप है  कि  31 मार्च को नगर पंचायत की ओर से नीलामी प्रक्रिया यह कह कर निरस्त कर दी गई थी कि नगर पंचायत अध्यक्ष किसी आवश्यक कार्य से  बाहर गए हुए है।

गुस्साये लोगो का आरोप  है कि ठेका नीलामी की लिए  उन्हें 9 अप्रेल का समय दिया गया था लेकिन  कुछ जनप्रतिनिधि अपने चहेतो को तयबाजारी का  ठेका दिलाना चाहते है। इसी कारण 9 अप्रेल को भी नीलामी प्रक्रिया नहीं कराई गई है   जबकि   नगर पंचायत के स्टाफ द्वारा गत वर्ष भी गोपनीय तरीके से तय बाजारी ठेके की नीलामी कर दी गई थी।

मामले को लेकर लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय में  नगर पंचायत प्रबंधन पर आरोप लगाए।  वहीं गुस्साये लोगों की शिकायत को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी  राजेंद्र सैनी ने गंभीरता से लिया है उन्होंने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि  शीध्र ही ठेका नीलामी सूचना  समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई जाएगी।

 जिसके बाद नियमानुसार ठेके की बोली लगा कर ठेका छोड़ा जाएगा  जो भी आरोप लगा रहे हैं उनका कोई औचित्तय नहीं है  सभी आरोप बेबुनियाद हैं  नगर पंचायत के तमाम स्टाफ और चैयरमैन बेहद ईमानदारी के साथ अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।जल्द ही  तयबाजारी का ठेके की भी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।नगर पंचायत में पहुंचने वालों में   नौशाद, तौसीफ, तमरेज, फरमान, अफसान, सोना, गुलफाम, रिजवान, इस्तखार, वकील, फारूक, भुट्टो, हाककम, आदि लोग शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369