आरिफ नियाज़ी
रूडकी शहर में बढ़ती महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़छाड़ और अश्लील फब्तियां कसने वालों से पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने महिलाओं पर फब्तियां कसने के आरोप में दो मनचलों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी युवकों के पास से एक बाइक भी बरामद की है पुलिस ने कागजात ना दिखाने पर बाइक को भी वाहन अधिनियम की धारा में सीज किया है।
दरअसल कोतवाली सिविल लाइंस के प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि उन्हें एक महिला से सूचना से मिली थी कि बाइक सवार दो युवक महिलाओं को अश्लील बातें बोलते हुए फब्तियां कस रहे हैं और उनके आसपास घूम रहे हैं
तभी चेतक पुलिस को उनकी तलाश में लगाया गया था दोनों युवक ठेलियों से फल ले रही महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को मौके से पकड़ लिया।
जिन्होंने अपना नाम इसरार पुत्र मुनफेत तथा गुलफाम पुत्र जरीफ निवासी बंदा रोड भारत नगर कोतवाली रुड़की बताया। इनके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिसके कोई कागजात भी युवक नहीं दिखा पाए।
युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह अक्सर बाइक पर घूम कर महिलाओं को देखकर उन पर फब्तियां कसते थे पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है मनचलों की बाइक को भी वाहन अधिनियम की धारा में सीज किया है। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि ऐसे मजनूओं के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला