आरिफ नियाज़ी
रूडकी साउथ सिविल लाइन में बीती 26 फरवरी को बंद मकान में चोरी के मामले में मकान मालिक की तहरीर के आधार पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि साउथ सिविल लाइन निवासी विनीत तोमर बीती 26 फरवरी की रात्रि में अपने पूरे परिवार के साथ होटल रंगोली में एक शादी सामरोह में गए थे।
लेकिन जब उनका परिवार शादी समारोह से वापस लौटा तो उनके मकान के ताले टूटे हुए थे और उनके कमरे का तमाम सामान बिखरा पड़ा था इतना ही नहीं सोने चांदी के लाखों के जेवरात के साथ साथ 14 हज़ार की नगदी भी चोर उड़ा ले गएथे ।
उन्होंने किसी व्यक्ति पर चोरी करने का शक भी जताया है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच तेज़ कर दी है। वहीं इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि उन्हें विनीत तोमर द्वारा चोरी के मामले में एक प्राथना पत्र दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला