आरिफ़ नियाज़ी
रूडकी ऊर्जा निगम में कर्मचारियों द्वारा लोगों से अवैध वसूली और उनको परेशान करने के मामले को ऊर्जा निगम के अधिकारियो ने भी गंभीरता से लिया है। रामनगर डिविज़न ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता सैय्यद शिराज उस्मान ने दो टूक कर दिया है कि यदि उन्हें किसी कर्मचारी की शिकायत मिलती है उस पर वो कार्यवाही करते हैं हाल ही में उन्होंने कुछ कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही भी की है।
अधिशासी अभियंता सैय्यद शिराज उस्मान ने बताया की लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों को दूसरे स्थान पर तैनात किया गया है जिस कर्मचारी की भी उन्हें शिकायत प्राप्त होती है उसे वो गंभीरता से लेते हैं।उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगम में अधिकांश कर्मचारी संविदा पर हैं जिनकी अक्सर उन्हें शिकायत मिलती है जिस पर जांच के बाद तत्काल कार्यवाही होती है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभाग में अधिकांश कर्मचारी संविदा पर है उन्हें उनकी कार्यशैली बदलने की सख्त हिदायत भी दी जा चुकी है अगर फिर भी कोई सुधार नहीं होता तो उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

ऊर्जा निगम किसी का उत्तपीड़न करने के लिए नहीं कहता सभी उपभोक्ता हमारे एक परिवार की तरह से हैं अगर उन्हें कोई शिकायत मिलेगी तो अधीक्षण अभियंता के माध्यम पर उस ज़रूर कार्यवाही होगी। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सरचार्ज की छूट का उपभोक्ता अवश्य लाभ उठाएं और अपना बिल समय से जमा कर दें। इसका उपभोक्ता को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि गांव गांव में बिल वसूली के लिए लोगों की सहूलियत को देखते हुए विभाग द्वारा कैम्प लगाए गए हैं जहां वो अपना बिलआसानी से जमा कर सकते हैं लोगों को ऊर्जा निगम जागरूक भी कर रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बिजली की चोरी किसी भी कीमत बर्दाश्त नहीं कि जाएगी इसके लिए भी ऊर्जा निगम की टीम लगातार चैकिंग अभियान चलाती रहतीं हैं पहले के मुकाबले बिजली चोरी के मामलों में काफी कमी आई है जनता भी अब जागरूक हो चुकी है ऊर्जा निगम को जनता का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला