आरिफ नियाज़ी
रूडकी में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रश्मी चौधरी ने एक बार फिर पूर्व सीएम हरीश रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग कांग्रेस हाईकमान से की है रश्मि चौधरी ने साफ किया कि हरीश रावत जैसा कद्दावर और जुझारू नेता कांग्रेस के अलावा किसी पार्टी के पास नहीं है जो जनता के सुख दुख को भली भांति जानते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर कांग्रेस हरीश रावत का चेहरा सीएम के लिए घोषित करती है तो इसका बड़ा लाभ पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत पूरे उत्तराखंड की जनता को पहचानते हैं वो जनता के नेता हैं। सभी लोगों से उनका संपर्क रहा है हरिद्वार की जनता हरीश रावत को भली भांति जानती पहचानती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन को प्रीतम सिंह ने नए आयाम दिए हैं प्रीतम सिंह और हरीश रावत की जोड़ी इस बार कांग्रेस की नैया पार लगाएगी। रश्मि चौधरी ने कहा कि हरीश रावत को विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी हरीश रावत को चुनाव लड़ाना चाहिए।
अब ये कांग्रेस हाईकमान को ही तय करना है वो किसे ज़िम्मेदारी सौंपती है। दअरसल हरीश रावत को सीएम का चेहरा बनाने की मांग अब तेज़ हो गई है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक के बाद अब रश्मि चौधरी भी अब हरीश रावत को सीएम का चेहरा बनाने की मांग करने लगी हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला