Jan Mudde

No.1 news portal of India

बेटियों को आधुनिक तालीम दिए बिना तरक्की नहीं कर सकती मुस्लिम कौम, अरबी मदरसों में भी दी जाए आधुनिक शिक्षा-तनवीर चिश्ती

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी मंगलौर के प्रमुख समाजसेवी और  शिक्षक तनवीर चिश्ती ने बेटियों की तालीम पर ज़ोर देते हुए कहा कि जब तक बेटियों को अच्छी तालीम नहीं मिलेगी तब तक मुस्लिम समाज  तरक्की नहीं कर सकता। चिश्ती ने कहा कि आज बेटियों को शिक्षित करने की ज़रूरत है इसके लिए सरकार द्वारा  चलाई जा रही मुआवजे की  योजनाओं का भी लाभ उठाना चाहिए।

तनवीर चिश्ती ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि आज अरबी मदरसों के प्रबंधक चंदे वसूलने पर अधिक ध्यान देते हैं उनका बच्चों की पढ़ाई पर कोई ध्यान नहीं है अगर मदरसा प्रबंधक मुस्लिम  बच्चों को मदरसों में उर्दू  अरबी के साथ साथ हिंदी इंग्लिश  गणित और विज्ञान जैसे विषय भी पढ़ाएं तो मुस्लिम बच्चों को कहीं पर भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि  अगर किसी कौम की तरक्की करनी हो तो सबसे पहले उस कौम की बेटियों और बच्चों को बेहतर  तालीम देनी होगी तभी वो कौम तरक्की कर सकती है। तनवीर चिश्ती ने कहा कि  मंगलौर से कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन भी तालीम के मामलों को लेकर बेहद गंभीर  रहते हैं उन्होंने क्षेत्र में एक कॉलेज भी  खोला था इतना ही नहीं अगर कोई उनके पास तालीम  की समस्या को लेकर जाता  भी है तो उसे वो ज़रूर हल करते हैं।

लेकिन और लोगों को भी तालीम के मामले को लेकर आगे आना चाहिए।अन्य लोगों को भी कॉलेज खोलने चाहिए ये नेताओं की ज़िम्मेदारी नहीं है बल्कि अन्य लोग भी इस काम को कर सकते हैं। चिश्ती ने कहा कि आज मदरसे अपने मकसद से भटक गए हैं उनका मकसद तालीम ना होकर सिर्फ चंदा उगाही करना रह गया है। उन्होंने अरबी मदरसे के लोगों से अपील करते हुए कहा कि काबिल लोगों को टीचर रखें ताकि बच्चों को भी अच्छी तालीम मिल सके। उनका मकसद केवल पढ़ाई होना चाहिए ।

लेकिन आज मदरसे पिछड़ते जा रहे हैं मदरसों में हिंदी, अंग्रेज़ी   विज्ञान और गणित पढ़ाना कहाँ मना है मदरसा प्रबंधक क्यों नहीं पढ़ाते जब तक मदरसे सभी विषय नहीं   पढ़ाएंगे तब तक कौम तरक्की नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मदरसों  के टीचर बच्चों को   ग़ज़ल, नज़्म रुबाई, मर्सिये नहीं  पढ़ाएंगे  तब तक बच्चों को उर्दू का कैसे पता चलेगा।

उन्होंने बताया कि पैगम्बर  हज़रत मोहम्मद  साहब ने भी बताया कि इल्म हासिल करने के लिए चाहे चीन भी जाना पड़े तो इल्म हासिल करो।  इसी तरह मदरसे के लोगों को भी आधुनिक तालीम पर ध्यान देना चाहिए तभी कौम तरक्की कर सकती है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369