आरिफ नियाज़ी
रूडकी नवीन कृषि मंडी में आए दिन अवैध अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति से जहां बाहर से आने वाले ग्राहक भी परेशान हैं तो वहीं गांव गांव से मंडी में अपनी सब्ज़ी लेकर पहुंचने वाले लोग भी बेहद परेशान हैं। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत कृषि मंडी के अधिकारीयो से भी की है लेकिनआज तक कुछ नहीं हुआ। गौरतलब है कि रूडकी नवीन कृषि मंडी क्षेत्र की सबसे बड़ी मंडी मानी जाती है जहां हर रोज़ सैंकड़ो गांव के किसान अपनी सब्ज़ी लेकर मंडी पहुंचते हैं तो वहीं सैंकड़ो फ्रुट व्यापारी भी मंडी फल खरीदने पहुंचते हैं।
लेकिन मंडी में रास्तों पर अवैध अतिक्रमण के चलते बाहर के लोग बेहद परेशान रहते हैं मंडी में सुबह सवेरे से ही वयापारी अपनी सब्ज़ियों को बीच रास्ते मे रखकर बेचते हैं जिसके चलते मंडी में जाने वाले और मंडी से निकलने वाले वाहन अक्सर जाम में फंस जाते हैं।

इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृषि मंडी के अधिकारी भी इससे पूरी तरह से बेखबर बने हुए हैं मंडी में सुरक्षा के लिए लगाए गए पी आर डी जवान भी औपचारिकता ही पूरी कर रहे हैं। इस बाबत नवीन मंडी समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि जब से उन्हें मंडी की ज़िम्मेदारी मिली है तब से मंडी में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।
किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं है जल भराव की पुरानी समस्या है जिसे कुछ लोगों ने बंद कर दिया था लेकिन अब उन्होंने पुनः नाले को खुलवा दिया है अब जल भराव की स्थिति से भी मंडी के लोगों को निजात मिलेगी।
योगेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि मंडी का निज़ाम बेहतर तरीके से चल रहा है किसान अपनी फसल को मंडी के साथ साथ बाहर भी बेच सकते हैं । किसानों के लिए मंडी समिति बेहतर तरीके से कार्य कर रही है बाहर से बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं जिनको काफी लाभ मिल रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला