Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूडकी के सुनहरा वटव्रक्ष शहीद स्थल के सौन्द्रीयकरण के मामले ने पकड़ा तूल, दो पार्टियों के दो विधायकों में मची श्रेय लेने की होड़,भाजपा विधायक का दावा तत्कालीन सीएम ने उनके प्रस्ताव पर ही स्वीकृत की धनराशि

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी के  सुनहरा वटव्रक्ष शहीद स्थल  के सौन्द्रीयकरण कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है  एक बार फिर झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा है कि उनके प्रस्ताव पर ही प्रदेश के तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  वटव्रक्ष के सौन्द्रीयकरण का प्रस्ताव पास किया था  जिसके चलते अब ये कार्य बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। भा

विधायक देशराज कर्णवाल ने दो टूक कहा कि इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ उन्हें या प्रदेश के  तत्कालीन सी एम  त्रिवेंद्र सिंह रावत को  ही जाता है अगर कोई दूसरा इस तरह की बात करता है तो वो गलत है।उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेताओं के प्रस्ताव पर ही उन्होंने वट वृक्ष शहीद स्थल के प्रस्ताव को प्रदेश के सीएम को भेजा था । भा

विधायक ने कहा कि कलियर से  कांग्रेस विधायक फुराकान अहमद को भी उनका धन्यवाद अदा करना चाहिए कि उनके क्षेत्र में वो कार्य करा रहे हैं।ये कार्य फुरकान अहमद  के प्रस्ताव पर नहीं है हालांकि उन्हें  उदघाटन के मौके पर ज़रूर बुला लिया जाएगा इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

देशराज कर्णवाल ने कहा  की सुनहरा स्थित  वटव्रक्ष  शहीद स्थल के सौंदर्यकरण का  उद्घाटन जल्द ही  प्रदेश के मूख्यमंत्री7 तीरथ सिंह रावत करेंगे जिसमें वो स्थानीय विधायक फुरकान अली को भी निमंत्रण देंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि फुरकान अली को उनका सम्मान करना चाहिए कि उनके क्षेत्र में ये ऐतिहासिक कार्य कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद कह चुके हैं कि उनके क्षेत्र में  वट व्रक्ष का सौंदर्यकरण का  कार्य  उनके प्रयासों की ही देन है वो पहले भी वट व्रक्ष के आसपास सौंदर्यकरण का कार्य करा चुके हैं उनकी विधानसभा  क्षेत्र का वो प्रमुख हिस्सा है  उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक को अपने क्षेत्र की सुध लेनी चाहिए जहां  आज भी समस्याओं का अंबार है ये  भाजपा विधायक  के प्रयास नहीं हैं। ब

प्रदेश के मूख्यमंत्री द्वारा उनकी विधानसभा में  कार्य दिया  गया था जिसका कार्य तेजी के साथ जारी है। हैरत की बात ये है कि अब दो पार्टियों के विधायक इसमें आमने सामने हैं अब देखना ये है कि इसका श्रेय किसको जाता है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369