आरिफ नियाज़ी
रूडकी के सुनहरा वटव्रक्ष शहीद स्थल के सौन्द्रीयकरण कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है एक बार फिर झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा है कि उनके प्रस्ताव पर ही प्रदेश के तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वटव्रक्ष के सौन्द्रीयकरण का प्रस्ताव पास किया था जिसके चलते अब ये कार्य बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। भा
विधायक देशराज कर्णवाल ने दो टूक कहा कि इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ उन्हें या प्रदेश के तत्कालीन सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही जाता है अगर कोई दूसरा इस तरह की बात करता है तो वो गलत है।उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय नेताओं के प्रस्ताव पर ही उन्होंने वट वृक्ष शहीद स्थल के प्रस्ताव को प्रदेश के सीएम को भेजा था । भा
विधायक ने कहा कि कलियर से कांग्रेस विधायक फुराकान अहमद को भी उनका धन्यवाद अदा करना चाहिए कि उनके क्षेत्र में वो कार्य करा रहे हैं।ये कार्य फुरकान अहमद के प्रस्ताव पर नहीं है हालांकि उन्हें उदघाटन के मौके पर ज़रूर बुला लिया जाएगा इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
देशराज कर्णवाल ने कहा की सुनहरा स्थित वटव्रक्ष शहीद स्थल के सौंदर्यकरण का उद्घाटन जल्द ही प्रदेश के मूख्यमंत्री7 तीरथ सिंह रावत करेंगे जिसमें वो स्थानीय विधायक फुरकान अली को भी निमंत्रण देंगे। भाजपा विधायक ने कहा कि फुरकान अली को उनका सम्मान करना चाहिए कि उनके क्षेत्र में ये ऐतिहासिक कार्य कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद कह चुके हैं कि उनके क्षेत्र में वट व्रक्ष का सौंदर्यकरण का कार्य उनके प्रयासों की ही देन है वो पहले भी वट व्रक्ष के आसपास सौंदर्यकरण का कार्य करा चुके हैं उनकी विधानसभा क्षेत्र का वो प्रमुख हिस्सा है उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक को अपने क्षेत्र की सुध लेनी चाहिए जहां आज भी समस्याओं का अंबार है ये भाजपा विधायक के प्रयास नहीं हैं। ब
प्रदेश के मूख्यमंत्री द्वारा उनकी विधानसभा में कार्य दिया गया था जिसका कार्य तेजी के साथ जारी है। हैरत की बात ये है कि अब दो पार्टियों के विधायक इसमें आमने सामने हैं अब देखना ये है कि इसका श्रेय किसको जाता है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला