आरिफ नियाज़ी
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला से दुराचार ,मारपीट और दहेज उत्तपीड़न के मामले में पुलिस ने पति, सास, ससुर,और उसकी ननद के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल रूडकी की इमली रोड निवासी महिला का आरोप है कि वह 2016- 17 में मदरहुड यूनिवर्सिटी की छात्रा थी।
इसी दौरान उसकी मुलाकात छात्र राहुल से हुई थी महिला का आरोप है कि राहुल की बातों में आकर उसके साथ उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी इसी बीच राहुल ने उसे नशा देकर उसके साथ दुराचार किया इतना ही नहीं राहुल ने इसकी वीडियो भी बना ली जिसके बाद राहुल उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगा जब उसने इसका कड़ा विरोध किया तो राहुल उसके साथ शादी करने पर राजी हो गया
जिसके बाद 20 अगस्त 2017 को राहुल ने उसके साथ शादी कर ली। महिला का आरोप है कि शादी करने के बाद से 2019 तक वह अपने मायके में ही रही शादी के बाद भी राहुल ने उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिसके बाद उसने राहुल पर काफी दबाव बनाया तो राहुल उसे अपने घर ले जाने के लिए तैयार हो गया।ससुराल में रहते हुए उसके एक बेटे का जन्म हुआ जैसे-जैसे दिन गुजरते गए वैसे वैसे उसका पति राहुल, सास, ससुर और देवरानी उसे परेशान करने लगे आलम ये रहा की उसका पति शराब पीकर उसका उत्पीड़न करने लगा
यहां तक की उसके शरीर पर जलती सिगरेट के निशान डाले गए महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग ना पूरी होने पर उसके साथ मारपीट और उसके साथ बुरा बर्ताव तक करने लगे दहेज की मांग इतनी बढ़ने लगी की उसका ससुराल में रहना दूभर हो गया जिसके बाद उसने कोर्ट की शरण ली।महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे बेरहमी से पीटते थे तरह तरह की यातनाएं देते थे पति और ससुर के साथ साथ सास और ननद ने भी उसे प्रताड़ित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने महिला के पति राहुल,उसकी सास,ससुर, और ननद के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।वहीं इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर महिला के पति राहुल, ससुर राजेन्द्र सिंह,सास पुष्पा देवी, ननद छोटी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है पुलिस फिलहाल जांच करने में जुटी है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला