आरिफ नियाज़ी
रूडकी के सुनहरा स्थित शहीद स्थल के वट व्रक्ष के सौन्द्रीयकरण का आज झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा विधायक को खामिया मिलने पर सम्बंधित ठेकेदार को जमकर फटकार भी लगाई।इस दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने तत्कालीन प्रदेश के मूख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से झबरेड़ा की जनसभा में वटव्रक्ष शहीद स्थल के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव रखा था जिसके चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके प्रस्ताव पर 15 लाख पचास हज़ार की धनराशि स्वीकृत की थी ।
उन्होंने कहा कि वो मूख्यमंत्री के बेहद आभारी हैं जिन्होंने उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया।भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि वटव्रक्ष शहीद स्थल के सौंदर्यकरण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है इस स्थान को बेहद ही खूबसूरत बनाया जाएगा। अच्छी कंपनी की लाइटों से वटव्रक्ष शहीद स्थल रात के समय में भी जगमगा उठेगा।

विधायक ने कहा कि राजा विजय सिंह और उनके सेनापति कलयाण सिंह समेत सैंकड़ो आंदोलनकारियों को वटव्रक्ष पर अंग्रेज़ी हकूमत ने फांसी पर लटका दिया था जिसके निशान आज भी बरगद के पेड़ पर देखें जा सकते हैं। भाजपा विधायक ने कहा की शहीद स्थल के सौन्द्रीयकरण में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
गुणवत्ता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा बेहतर और अच्छे मानकों के अनुसार शहीद स्थल का सौन्द्रीयकरण किया जाएगा इसके लिए अधिकारियो को भी साफ कर दिया है कि लापरवाही और गुणवत्ता में कोई कमी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने बताया कि शहीद स्थल पर सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा ताकि लोगों में देहभक्ति का जज़्बा पैदा हो।
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सपना धारीवाल,सोनू कश्यप, अमित धारीवाल,मोहित अग्रवाल,पार्षद मनोज कुमार,मोनू कश्यप,संदीप पूरी,डॉ बृजपाल,मोहम्मद अरशद, आदि सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।