रूडकी से भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा शहर में नजूल की भूमि को लेकर अब बेहद गंभीर नज़र आ रहे हैं उन्होंने नजूल की भूमि के नाम पर उत्तपीड़न करने वाले अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी शिकायत प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बंसीधर भगत से की है जिससे अधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है। प्रदीप बत्रा ने बताया की उन्होंने ऐसे अधिकारियो की शिकायत प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से की है जो शहर की भूमि को नजूल की भूमि बताकर लोगों का उत्तपीड़न करते हैं।
भाजपा विधायक ने बताया कि शहर में लगातार बेशक़ीमती ज़मीनों के नक्शे पास हो रहे हैं बड़ी बड़ी इमारतों का निर्माण किया जा रहा है जिससे सरकार को टैक्स के रूप में बड़ा लाभ मिल रहा है लेकिन प्राधिकरण के कुछ अधिकारी ऐसी भूमि को नजूल की भूमि बताकर शहर के लोगों का आर्थिक और मानसिक उत्तपीड़न करते है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। प्रदीप बत्रा ने कहा कि रूडकी से हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण को रूडकी से अलग किया जाए जिस तरह से 2015 में हरिद्वार विकास प्राधिकरण में रूडकी को जोड़ा गया था उससे लोगों का लगातार उत्तपीड़न हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को प्राधिकरण से रूडकी को बाहर कर पुनः विनिमय क्षेत्र घोषित करना चाहिए ताकि लोगों का उत्तपीड़न बंद हो सके ।उन्होंने कहा कि लोग टैक्स भरने के बावजूद भी बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों को सरकार में प्रमुखता से रखा जाएगा ताकि शहर के लोगों को बड़ी राहत मिल सके। प्रदीप बत्रा ने बताया कि शहरी विकास मंत्री ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि वो दोनों मामलों को लेकर जल्द ही अधिकारियो की बैठक करेंगे।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
रुड़की साऊथ सिविल लाईन में राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने किया पांच लाख की सड़क का उदघाटन,पार्षद नवनीत शर्मा भी रहे मौजूद।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।