Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की के खेडीशिकोहपुर गांव में मुस्लिम समाज ने फूंका वसीम रिज़वी का पुतला,वसीम रिज़वी के मुर्दाबाद के लगाए नारे

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रूडकी यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी के सुप्रीम कोर्ट में कुरान शरीफ की 26 आयतों   को निकालने की याचिका दायर करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश है ।खेडीशिकोहपुर गांव में  भी मुस्लिम समाज के लोगों  ने एक रैली निकालकर  वसीम रिज़वी का पुतला फूंका और ज़ोरदार वसीम रिज़वी मुर्दाबाद  के नारे लगाए।

इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी राव रिफाकत नेज कहा कि वसीम रिज़वी  बौखला गए हैं उनका इस्लाम से दूर दूर का कोई वास्ता नहीं है इसीलिए उल्टी सीधी बयानबाज़ी कर रहे हैं इतना ही नहीं  उन्हें शिया सुन्नी उलेमाओं ने पूरी तरह से नकारते हुए इस्लाम से भी निकाल दिया है उन्होंने कहा कि  वसीम रिज़वी किसी भी तरह से मुसलमान नहीं हो सकता  है जो कुरान शरीफ पर उंगली उठा रहा है।।राव रिफाकत ने कहा कि कुरान शरीफ से 26 आयत तो बहुत दूर एक शब्द भी नहीं हटाया जा सकता।

उन्होंने कहा कि  वसीम रिज़वी एक बहरूपिया है जो भाजपा का एजेंट है और आए दिन नए नए  बयान देकर मीडिया की सुर्खियां बटोरना चाहता है।पूरी दुनिया मे वसीम रिज़वी के नाम पर आज मुर्दाबाद मुर्दाबाद हो रहा है सभो मुसलमान वसीम रिज़वी के इस कृत्य की आलोचना कर रहे हैं।

वहीं इस  बाबत  राव शाकिर ने कहा कि मुस्लिम समाज तो क्या खुदा भी वसीम रिज़वी को कभी माफ नही करेगा जिसने भी कुरान शरीफ को लेकर टिप्पणी की वो बर्बाद ही हुआ है वसीम रिज़वी भी जल्द बर्बाद हो जाएगा।उन्होंने भाजपा से भी वसीम रिज़वी को बाहर निकालने की मांग करते हुए कहा कि वसीम रिज़वी ने करोड़ों मुसलमानों के दिलों को ठेस पहुंचाई है वो किसी का नहीं हो सकता है वसीम रिज़वी का शिया  धर्मगुरु भी बहिष्कार  कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को खुश करने के लिए वसीम रिज़वी इतना गिर जाएंगे इतना किसी ने भी सोचा नहीं था वसीम रिज़वी  पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर गंभीर धाराओं में केस दर्ज  होना चाहिए वसीम रिज़वी की जगह जेल है और ऐसे लोग जेल में रहें तो ज़्यादा बेहतर साबित होगा।

इस मौके पर शाकिर पीरजी,राव शफाहत अली,राव गुड्डू,इरफान कुरैशी,नसीम कुरैशी,राव रईस,बिलाल,राव प्रवेज़ ,पीरजी शारिक, डॉ फैजान,फ़ाज़िल हुसैन, अकमल,मेहरबान,सैयद खालिक मियां,राव नासिर,इमरान,और सरफराज आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369