Jan Mudde

No.1 news portal of India

झबरेड़ा में 25 मार्च तक सभी सड़कें होंगी खडडा मुक्त, भाजपा विधायक देशराज की पत्नी बैजंती माला ने किया करोड़ों की सड़कों का शिलान्यास

Spread the love

रूडकी के झबरेड़ा में अब 25 मार्च तक सभी सड़कें खडडा मुक्त होंगी। करोड़ों की लागत से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा। भाजपा विधायक देशराज की पत्नी एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री बैजंती माला ने आज ताबड़तोड़ करोड़ों की सड़कों के शिलान्यास किए।इस दौरान बैजंती माला के साथ लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

दरअसल भाजपा के झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल का दावा है कि पांच साल में जो उन्होंने जनता से वायदे किये थे उस पर वो खरा उतरे हैं। आज विधायक की पत्नी बैजंती माला ने कहा कि झबरेड़ा की जनता ने जिस उम्मीद के साथ उनके पति को जिताकर उत्तराखंड की विधानसभा में भेजा था उस पर वो खरा उतरे हैं झबरेड़ा क्षेत्र का विकास करना ही उनका मकसद है झबरेड़ा के गली गली मोहल्लों को पक्का किया जाएगा। यहां तक कि इंडस्ट्री एरिये में भी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

 

बैजंती माला ने बताया कि आज जो शिलान्यास हुए हैं उनमें सालियर से माधोपुर रोड़ पर मरम्मत कार्य,हरजौली मार्ग से भिस्तीपुर सी सी इंटर लॉकिंग टाईल्स का निर्माण,पुहाना झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग,नगला कुबड़ा से सफरपुर रेलवे फाटक तक,माधोपुर से सालियर इंटरलॉकिंग टाईल्स निर्माण,मतालबपुर से सुनहरा इंडस्ट्री में सड़क निर्माण,तांसिपुर से पाडली गुज्जर मार्ग ,झबरेड़ा पुहाना मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

बैजंती माला ने दावा किया कि कोई भी झबरेड़ा का क्षेत्र अब ऐसा नहीं रहेगा जिसे विकास से ना जोड़ा जाए जिस गांव में पक्का मार्ग ना हो। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है और आगे भी निरन्तर विकास जारी रहेगा।इस मौके पर लोकनिर्माण के सहायक अधिशासी अभियंता विजय मोगा ने बताया झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज के क्षेत्र की सड़कों को खडडा मुक्त करने का एक अभियान चलाया गया है जिसके चलते 18 सड़कों को लगभग 1 करोड़ 39 लाख की लागत से बनाया जाएगा जिसमें इंटरलॉकिंग सड़कें, सी सी मार्ग और पैच मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि 25 मार्च तक सभी सड़कों को खड्डा मुक्त कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि बैजंती माला ने आज क्षेत्र में करोड़ों की सड़कों के शिलान्यास किये हैं।जो निरन्तर जारी रहेंगे।इस मौके पर लोकनिर्माण विभाग के जे ई सुनील कुमार आदि भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369