आरिफ नियाज़ी।
रूड़की। किसान दिवस के अवसर पर रूड़की ब्लॉक में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर किसानों की समस्याओं, सरकारी योजनाओं तथा खेती से जुड़ी नवीन तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की गई और किसानों को सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान गोचर में आयोजित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के किसान संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। लाइव प्रसारण को किसानों ने बड़ी रुचि से देखा और सरकार की कृषि नीतियों को समझा।
रूड़की ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री चौधरी अजीत सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान दिवस का मुख्य उद्देश्य किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है और किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के तहत अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
राज्य मंत्री ने फसलों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान की समस्या पर भी प्रकाश डालते हुए इसके स्थायी समाधान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आधुनिक कृषि पद्धतियों, उन्नत बीज, जैविक खेती, सिंचाई सुविधाओं एवं सरकारी सहायता योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लुबना राव तथा खंड विकास अधिकारी सुमन कोठियाल दत्ताल ने भी किसानों को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रीकरण, फसल बीमा योजना एवं उद्यान विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक किसानों को इनका लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में किसानों ने सरकार द्वारा आयोजित किसान दिवस को उपयोगी बताते हुए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान समय रहते हो सके।इस अवसर पर क़ृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी मोहम्मद ताहिर, प्राविधिक सहायक लंढोरा अनिल मलिक, विकास खंड प्रभारी मनोज कुमार, बीज भंडार प्रभारी रूड़की बसंत लाल, सहायक क़ृषि अधिकारी वर्ग 2राजकुमार आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद र रहे।




More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की दुकानदारों को सख्त चेतावनी,मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई।
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत रसूलपुर गांव में 44में से 25 शिकायतों का हुआ निस्तारण।
कलियर में युवक का अपहरण कर बर्बर मारपीट, 9 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।