आरिफ नियाज़ी।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते देख अब राजनैतिक दलों की सरगरमियाँ भी तेज़ी बढ़ने लगी हैं। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले समय में आम इंसान विकास पार्टी जल्द ही एआईएमआईएम में विलय कर सकती है इसके लिए दोनों दलों में वार्ता जारी है।

आगामी विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के एक होने से उत्तराखंड में एआईएमआईएम क़ो बड़ा लाभ मिल सकता है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी अपने समर्थको के साथ आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री आकिल अहमद से उनके आवास पर मुलाक़ात कर चुके हैं। दोनों नेताओं के बीच लंबी बात चीत के बाद कयास लगाए जा रहे हैं की आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव से पहले

एआईएमआईएमपार्टी को मज़बूत करने पर विचार किया गया तथा आम इंसान विकास पार्टी का एआईएमआईएम पार्टी में विलय किए जाने पर भी विचार किया गया। ताकि उत्तराखंड में पार्टी के अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन उवैसी को मज़बूत किया जा सके। इस मौक़े पर आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा की एआईएमआईएम दबे कुचले मजलूम और सर्व समाज की लड़ाई क़ो प्रमुखता से लड़ रही है जो मिशन आम इंसान विकास पार्टी का है वही मकसद एआईएमआईएम का है। इसलिए दबे कुचले पिछड़ों क़ो इंसाफ दिलाने के लिए वह जल्द ही पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। जिसके बाद अगला फैसला लिया जाएगा।इस मौके पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नैयर काज़मी ने कहा की उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनाव में एआईएमआईएम नया इतिहास रचेगी। इस अवसर पर प्रधान अब्दुल अजीज, राजू तोमर, इक़बाल,हाफिज महफूज़, अरशद अली,जगदीश शर्मा, अमन अहमद, शाहिद सिद्दिकी, देवेन्द्र डॉली मो राशिद, मोहम्मद अली, मो0 सिद्दिकी, शहीद,आलिम खान,दानिश सलीम भाई, अभय नसीम भाई वाहिद इक़बाल आदि लोगों मौजूद रहे।




More Stories
कलियर में युवक का अपहरण कर बर्बर मारपीट, 9 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।