आरिफ़ नियाज़ी।
रूड़की। ब्राह्मण सभा द्वारा भारत रत्न, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के अवसर पर एक नगर निगम हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके महान जीवन, विचारों एवं राष्ट्र के प्रति योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय ना केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि वे शिक्षाविद्, समाज सुधारक और कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा दी और भारतीय समाज को आत्मनिर्भर एवं जागरूक बनाने का कार्य किया। उनका पूरा जीवन राष्ट्र, समाज और संस्कृति की सेवा के लिए समर्पित रहा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि महामना मालवीय जी का जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने हमेशा नैतिक मूल्यों, शिक्षा और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे मालवीय जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और शिक्षा, सेवा व संस्कारों के मार्ग पर आगे बढ़कर देश के विकास में योगदान दें।
इस अवसर पर कहा गया कि आज के समय में युवाओं को पंडित मदन मोहन मालवीय जी जैसे महापुरुषों के विचारों से प्रेरणा लेने की अत्यंत आवश्यकता है, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही एक सशक्त, शिक्षित और संस्कारवान राष्ट्र का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी के आदर्शों को आत्मसात करने तथा समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जयंती समारोह जनपदीय ब्राह्मण सभा, शाखा रुड़की के साथ अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक सम्मानित एवं पूर्व कुलपति गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर डॉ हरि गोपाल शास्त्री ने की। कार्यक्रम के अतिथि मदन कौशिक विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, डॉक्टर संजय पालीवाल पूर्व राज्य मंत्री, सौरभ भूषण शर्मा प्रदेश संयोजक व्यावसायिक प्रकोष्ठ, भाजपा, डॉक्टर आनंद भारद्वाज प्रांत अध्यक्ष संस्कृत भारती, आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, गौरव कौशिक, दिनेश कौशिक, जलज गौड, देवेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा एवं डॉक्टर अजय कौशिक रहे।
कार्यक्रम में डॉक्टर आनंद भारद्वाज ने महामना जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विधायक मदन कौशिक जी ने ब्राह्मण समाज का आह्वान किया कि उन्हें पूरे समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। डॉ संजय पालीवाल ने बताया कि किस प्रकार महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसा संस्थान स्थापित किया। सौरव भूषण शर्मा ने ब्राह्मणों के एकत्र होकर समाज को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, दिनेश कौशिक, मनोज शर्मा, जलज गौड, गौरव कौशिक एवं देवेंद्र शर्मा जी ने समाज का आह्वान किया पूरे समाज को रहा दिखाने का कार्य ब्राह्मण समाज को करना पड़ेगा।
अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महामंत्री सचिन पंडित, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, युवा अध्यक्ष आदित्य शर्मा, युवा महामंत्री रोहित शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रद्धा हिंदू, महिला महामंत्री मधु शर्मा, दीपक शुक्ला, ललित शर्मा, सौरभ कौशिक, प्रवीण शर्मा, मनीष कौशिक, दीपक शर्मा बालाजी, ईश्वर चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, राजेश कपिल, कीर्ति शर्मा आदि ने अपना सहयोग दिया।




More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की दुकानदारों को सख्त चेतावनी,मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, एक सप्ताह में सुधार नहीं हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई।
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत रसूलपुर गांव में 44में से 25 शिकायतों का हुआ निस्तारण।
कलियर में युवक का अपहरण कर बर्बर मारपीट, 9 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।