Jan Mudde

No.1 news portal of India

जिलाधिकारी के निर्देश पर दरग़ाह पिरान कलियर परिसर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, साबरी गेस्ट हाउस के सामने से हटाया गया अवैध कब्जा।

Spread the love

 

आरिफ़ नियाज़ी।

कलियर में हरिद्वार जिलाधिकारी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के क्रम में दरग़ाह पिरान कलियर परिसर में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। दरग़ाह प्रबन्धक एवं तहसीलदार रुड़की विकास अवस्थी के नेतृत्व में दरग़ाह पिरान कलियर स्थित साबरी गेस्ट हाउस के सामने किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।


इस कार्रवाई को राजस्व विभाग की टीम, नगर पंचायत पिरान कलियर तथा दरग़ाह साबिर पाक के स्टाफ के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर विधिसम्मत ढंग से अंजाम दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान तहसीलदार, पटवारी, लेखपाल एवं दरग़ाह प्रबंधन का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।
संयुक्त प्रशासनिक टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दरग़ाह परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ज़ायरीन की

आवाजाही को सुगम बनाना, अव्यवस्था को दूर करना तथा धार्मिक स्थल की पवित्रता और गरिमा को बनाए रखना रहा।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और कानून के दायरे में रहकर की गई। दरग़ाह प्रबन्धक एवं तहसीलदार विकास अवस्थी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जाएगा, ताकि दरग़ाह की व्यवस्थाएं, स्वच्छता एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें।
स्थानीय प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें तथा धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में दरग़ाह प्रबन्धक के साथ लेखपाल गुलबशा, शौर्ये, लेखाकार सद्दाम खान, दरग़ाह सुपरवाइजर असलम कुरैशी, इंतेखाब आलम, अफ़ज़ाल हुसैन, मो. हारून, मो. शारिक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369