Jan Mudde

No.1 news portal of India

कड़ाके की ठंड और शीत लहर में लंढोरा चेयरमैन की पहल, गरीबो क़ो बांटे कम्बल, कस्बे के सार्वजनिक स्थानो पर की अलाव की व्यवस्था।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
लंढौरा कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए नगर पंचायत लंढौरा द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए मानवीय पहल की गई। नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे अध्यक्ष डॉ मो. नसीम एवं नगर पंचायत के समस्त सभासदों ने एकजुट होकर नगर के विभिन्न वार्डों के लगभग 60 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके।


इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मो. नसीम ने कहा कि “नगर के किसी भी जरूरतमंद को ठंड के कारण परेशानी ना हो, यह हमारी पहली प्राथमिकता है। जो लोग किसी कारणवश नगर पंचायत कार्यालय तक नहीं पहुंच पाए हैं, उन्हें उनके घर जाकर कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


सिर्फ कंबल वितरण ही नहीं, बल्कि शीत लहर से बचाव के लिए नगर पंचायत द्वारा नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की जा रही है। अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य चौराहों, बस स्टैंड, शनिदेव मंदिर के पास, अंबेडकर कॉलोनी की पुलिया, शिव मंदिर के पास, शिकारपुर पुलिया सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों, मजदूरों और जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।
नगर पंचायत के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में यह कदम गरीब, बुजुर्गों और बेसहारा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है। कंबल वितरण और अलाव की व्यवस्था से नगर में सामाजिक सरोकार और जनसेवा का संदेश गया है।
इस अवसर पर नगर पंचायत के सभासद, कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पंचायत प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे शीत लहर के दौरान बुजुर्गों, बच्चों और जरूरतमंदों का विशेष ध्यान रखें।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369