Jan Mudde

No.1 news portal of India

भगवानपुर तहसील दिवस में 33 शिकायतें दर्ज, 8 का मौके पर हुआ निस्तारण,अपर जिलाधिकारी रहे मौजूद।

Spread the love

 

आरिफ नियाज़ी।

भगवानपुर तहसील में आज आयोजित तहसील दिवस में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से एक तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
इस तहसील दिवस में विभिन्न गांवों और कस्बों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे थे तहसील अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, विकास विभाग, विद्युत विभाग, नगर निकाय तथा राजस्व विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।जनसुनवाई के दौरान कुल 33 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें भूमि विवाद, आपूर्ति समस्या, सड़क मरम्मत, विद्युत कटौती, आवास संबंधित समस्याएँ, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी शिकायतें तथा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण प्रमुख रहे।

प्रशासन की सक्रियता का अंदाज़ इससे लगाया जा सकता है कि इनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए कि वे निर्धारित समय सीमा में शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ताओं को समाधान की स्पष्ट जानकारी दें।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
“सभी विभाग जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता अपनाएँ तथा हर शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। जनता का विश्वास बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
जनसुनवाई के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रशासन से उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से कार्रवाई होगी। वहीं प्रशासन ने भी आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। इस अवसर पर भगवानपुर तहसील के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369