Jan Mudde

No.1 news portal of India

सबसे पहले लिब्बरहेड़ी उत्तम चीनी मिल ने किया 17.92 करोड़ का गन्ना भुगतान, गन्ना किसानो क़ो मिली बड़ी राहत।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

मगलौर के लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल लिमिटेड ने इस वर्ष गन्ना crushing season की शुरुआत के मात्र 14 दिनों के भीतर ही किसानों के 10 दिन के गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान कर दिया है।

कुल 17.92 करोड़ का यह भुगतान समय पर करते हुए मिल ने प्रदेश की सभी चीनी मिलों में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस त्वरित भुगतान से गन्ना किसानों में खुशी की लहर है तथा किसानों ने इसे पिछले वर्षों की तुलना में एक बेहतर और किसान हितैषी पहल बताया है।

मिल प्रबंधन के अनुसार भुगतान की इस पारदर्शी व्यवस्था का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनका विश्वास बढ़ाना है। शीघ्र भुगतान से किसानों को राहत मिलने के साथ-साथ कृषि कार्यों में सुगमता भी बढ़ी है।

चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश सिंह लाम्बा ने बताया कि मिल क्षेत्र के किसानों क़ो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दीं जायेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक गन्ना मिल को दे ताकि सभी किसानों के बेसिक कोटे में भी वृद्धि हो सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तम शुगर मिल प्रदेश की इकलौती मिल है, जो अपने कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता के कारण न केवल जानी जाती है बल्कि विभिन्न मंचों पर पुरस्कृत भी होती रही है।

मिल प्रबंधन ने किसानों को बताया कि किसान गन्ना और गेहूं की एक साथ बुआई करके दोहरा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369