आरिफ नियाज़ी।
मगलौर के लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल लिमिटेड ने इस वर्ष गन्ना crushing season की शुरुआत के मात्र 14 दिनों के भीतर ही किसानों के 10 दिन के गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान कर दिया है।
कुल 17.92 करोड़ का यह भुगतान समय पर करते हुए मिल ने प्रदेश की सभी चीनी मिलों में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस त्वरित भुगतान से गन्ना किसानों में खुशी की लहर है तथा किसानों ने इसे पिछले वर्षों की तुलना में एक बेहतर और किसान हितैषी पहल बताया है।
मिल प्रबंधन के अनुसार भुगतान की इस पारदर्शी व्यवस्था का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनका विश्वास बढ़ाना है। शीघ्र भुगतान से किसानों को राहत मिलने के साथ-साथ कृषि कार्यों में सुगमता भी बढ़ी है।
चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश सिंह लाम्बा ने बताया कि मिल क्षेत्र के किसानों क़ो किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दीं जायेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक गन्ना मिल को दे ताकि सभी किसानों के बेसिक कोटे में भी वृद्धि हो सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उत्तम शुगर मिल प्रदेश की इकलौती मिल है, जो अपने कार्यों की पारदर्शिता और गुणवत्ता के कारण न केवल जानी जाती है बल्कि विभिन्न मंचों पर पुरस्कृत भी होती रही है।
मिल प्रबंधन ने किसानों को बताया कि किसान गन्ना और गेहूं की एक साथ बुआई करके दोहरा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।





More Stories
राशन लेने के लिए अब ई के वाई सी कराना हुआ अनिवार्य, ना कराने पर राशन कार्ड हो सकता है निरस्त, ई के वाई सी क़ो लेकर विभाग हुआ सख्त।
खंड शिक्षा कार्यालय नारसन में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रधानाचार्य शाने करीम सिद्दीकी ने किया उदघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जीवनदीप आश्रम,1100 कन्याओ का पूजन, छह जोड़ों का विवाह और हनुमान द्वार का भी किया उदघाटन।