Jan Mudde

No.1 news portal of India

झबरेड़ा कस्बे नाला निर्माण से मिली जलभराव से बड़ी निजात, कस्बे की अवाम ने जताया निवर्तमान चेयरमैन का आभार

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

झबरेड़ा कस्बे में एक समय ऐसा भी था की मामूली बारिश के बाद जलभराव से हालात बद से बदतर हो जाते थे यहां तक की लोगों के घरों तक में पानी भर जाता था लेकिन जैसे जैसे समय बदला हालात बदले और नगर पंचायत बोर्ड और खास तौर पर निवर्तमान चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने झबरेड़ा कस्बे के विकास का एक मॉडल रूप तैयार किया जिसमें पहली प्राथमिकता जल भराव से लोगों को निजात दिलाने की थी।

आलम यह था की जलभराव से लोग बेहद परेशान होने लगे तो चेयरमैन के अथक प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कस्बे के लोगों को बड़ी राहत दी।जिसके चलते कस्बे में बड़ा नाला और चौड़ी सड़कों के निर्माण से जलभराव से लोगों को अब बड़ी राहत मिली है।कस्बे के लोगों का कहना है की मोहल्ला तेलियान में जलभराव के चलते निकलना बड़ा दुभर था लेकिन नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह के प्रयासों से कस्बे में करोड़ों की लागत से नाला निर्माण हुआ और साथ ही साथ चौड़ी सड़कें बनने से जलभराव की स्थिति पूरी। तरह खत्म हो गई।

चरण सिंह,जुल्फकार,नदीम आदि का कहना है की कस्बे में चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बड़े पैमाने पर कस्बे में विकास कराया है जिसका लाभ कस्बे की जनता को देखने को मिल रहा है। वहीं इस बाबत झबरेड़ा नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बताया की झबरेड़ा कस्बे ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं उन्होंने जलभराव से मुक्ति देने का संकल्प लिया था निवर्तमान नगर पंचायत बोर्ड का भी यही विजन था जो करोड़ों की लागत से नाला निर्माण हुआ है यह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की देन है।

शीलाखाला नाला की साफ सफाई का भी बड़ा लाभ मिला पूरे बोर्ड ने सकारात्मक ऊर्जा और बड़ी सोच के साथ झबरेड़ा का विकास किया। कस्बे में जाम की स्थिति नहीं रही सड़कें बेहद चौड़ी हैं।पहले और वर्तमान के हालात में जमीन आसमान का अंतर है बोर्ड सदस्यों ने नई नई तकनीक से मशीनों से नाला और सड़कों का निर्माण कराया आज कस्बे के लोग जलभराव ना होने से बेहद राहत महसूस कर रहे हैं जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369