आरिफ नियाज़ी
झबरेड़ा कस्बे में एक समय ऐसा भी था की मामूली बारिश के बाद जलभराव से हालात बद से बदतर हो जाते थे यहां तक की लोगों के घरों तक में पानी भर जाता था लेकिन जैसे जैसे समय बदला हालात बदले और नगर पंचायत बोर्ड और खास तौर पर निवर्तमान चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने झबरेड़ा कस्बे के विकास का एक मॉडल रूप तैयार किया जिसमें पहली प्राथमिकता जल भराव से लोगों को निजात दिलाने की थी।
आलम यह था की जलभराव से लोग बेहद परेशान होने लगे तो चेयरमैन के अथक प्रयासों से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कस्बे के लोगों को बड़ी राहत दी।जिसके चलते कस्बे में बड़ा नाला और चौड़ी सड़कों के निर्माण से जलभराव से लोगों को अब बड़ी राहत मिली है।कस्बे के लोगों का कहना है की मोहल्ला तेलियान में जलभराव के चलते निकलना बड़ा दुभर था लेकिन नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह के प्रयासों से कस्बे में करोड़ों की लागत से नाला निर्माण हुआ और साथ ही साथ चौड़ी सड़कें बनने से जलभराव की स्थिति पूरी। तरह खत्म हो गई।
चरण सिंह,जुल्फकार,नदीम आदि का कहना है की कस्बे में चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बड़े पैमाने पर कस्बे में विकास कराया है जिसका लाभ कस्बे की जनता को देखने को मिल रहा है। वहीं इस बाबत झबरेड़ा नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने बताया की झबरेड़ा कस्बे ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं उन्होंने जलभराव से मुक्ति देने का संकल्प लिया था निवर्तमान नगर पंचायत बोर्ड का भी यही विजन था जो करोड़ों की लागत से नाला निर्माण हुआ है यह प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की देन है।
शीलाखाला नाला की साफ सफाई का भी बड़ा लाभ मिला पूरे बोर्ड ने सकारात्मक ऊर्जा और बड़ी सोच के साथ झबरेड़ा का विकास किया। कस्बे में जाम की स्थिति नहीं रही सड़कें बेहद चौड़ी हैं।पहले और वर्तमान के हालात में जमीन आसमान का अंतर है बोर्ड सदस्यों ने नई नई तकनीक से मशीनों से नाला और सड़कों का निर्माण कराया आज कस्बे के लोग जलभराव ना होने से बेहद राहत महसूस कर रहे हैं जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला