आरिफ नियाज़ी
मंगलौर में उपचुनाव को लेकर बसपा ने अपनी तैयारी जोरों पर की है। दिवंगत बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के परिवार ने तय किया है की अब उबैदुर्ररहमान उर्फ मोंटी मजबूती के साथ उपचुनाव लड़ेंगे।इस मौके पर मोंटी अंसारी ने कहा की उनके वालिद द्वारा मंगलौर में जो विकास कार्य कराए हैं उनका लाभ उन्हें जरूर मिलेगा।
आज की भीड़ से अंदाजा हो चुका है की हाजी सरवत करीम अंसारी से लोगों का लगाव कितना था मोंटी अंसारी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की कोई गलती उनके परिवार से अगर हुई हो तो उन्हे माफ कर दें और आने वाले उपचुनाव में बसपा को जिताने का काम करें।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर किसी ने उनके वालिद पर कोई आरोप या बुरा कहने का काम किया तो उसको वह मुंह तोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने कहा की उनके वालिद के ऊपर जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनको जनता भी सबक सिखाएगी।सभी लोग एकजुट होकर बसपा को जिताने का काम करें।उन्होंने कहा की मंगलौर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की इस बार ऐतिहासिक जीत होगी।इस मौके पर हाजी मेहरबान ने कहा की बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो दबे कुचले और मजलूमों की लड़ाई को प्रमुखता से लड़ती है।
इस बार बसपा को ऐतिहासिक जीत मिलेगी।बसपा नेता मोइनुद्दीन अंसारी ने कहा की कांग्रेस के लोग कस्बे में झूठा प्रचार कर कस्बे के माहौल को खराब करना चाहते हैं जबकि हकीकत यह है की बसपा के अलावा मंगलौर में किसी भी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है।उन्होंने कहा की आज सभी जातियां और सभी वर्ग के लोग बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं
जिसके चलते बसपा की जीत इस बार पक्की है।मोंटी अंसारी बड़े बहुमत के साथ उपचुनाव में जीत हासिल करेंगे।इस मौके पर चौधरी जुल्फकार अख्तर अंसारी,अमजद उस्मानी, गुलाम अब्बास,चौधरी सुरेंद्र सिंह,नरेश शर्मा,कुणाल जैन,खलील अहमद,हारून चौधरी,फिरोज कुरैशी, सदर नसीम कुरैशी, मुन्ना रैफरी,अमीर अहमद अंसारी,चौधरी भूरा,सोहन प्रधान टिकोला,चौधरी विनीत,गुलाब अब्बास आदि लोगों ने बसपा को जिताने की लोगों से अपील की।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला