Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की रविदास घाट पर संत रविदास की पेंटिंग स्थापित होने पर उमड़ी विशाल भीड,उमेश कुमार ने किया संतो का जोरदार स्वागत , गिन्नी माही के भजनों ने बांधा समां

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की के रविदास घाट पर संत शिरोमणि रविदास की हाथ से बनी पेंटिंग स्थापित होने पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। आज का भव्य कार्यक्रम संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास घाट द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि खानपुर से विधायक उमेश कुमार रहे। इस दौरान उमेश कुमार ने बाहर से पहुंचे सभी संतों का शॉल से सम्मान किया।

इस दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा की संत शिरोमणि रविदास ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज से बुराइयों को दूर किया और नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। समाज को संगठित करने में संत शिरोमणि रविदास का बहुत बड़ा योगदान है उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा की उन्होंने संत रविदास के दर्जनों मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराया है इतना ही नहीं उन्होंने संत रविदास के नाम से भूमि खरीदकर मंदिर निर्माण भी कराया है।

उमेश कुमार ने कहा की वह समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं। पेंटिंग का अनावरण करते हुए उमेश ने कहा की उक्त पेंटिंग को कलकत्ता में तैयार किया गया है और यह दुनिया का सबसे बड़ी हस्त निर्मित पेंटिंग हैं। उन्होंने कहा संत रविदास सभी के लिए प्रेरणादाई हैं और सर्वसमाज के लिए पूजनीय हैं। उन्होंने कहा कि जब से वह विधायक बने हैं तब से अब तक दो दर्जन से अधिक रविदास मंदिरों का जीर्णोधार करवाया है। उन्होंने कहा कि वह संत रविदास की याद में बड़ा काम करना चाहतें थे जो रविदास कल्याण महासभा के सहयोग से संपन्न हुआ है।

उन्होंने कहा कि जून माह में 121 निर्धन परिवार की दलित बेटियों का सामुहिक विवाह करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि हरिद्वार जिले में दलित समाज की छात्राओं के लिए चार होस्टल ऐसे बनाए जाएं जहां रहकर वह शिक्षा हांसिल कर सकें। विधायक उमेश कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी संतों का शॉल पहनाकर सम्मान किया। दौरान गिन्नी माही के भजनों पर उपस्थित सभी लोग जमकर झूमे।इस मौके पर

प्रमुख प्रतिनिधि युवा नेता योगेश कुमार ने कहा की संत रविदास के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता आज संगठित होने की बेहद आवश्यकता है।सभी अनुसूचित जाति के लोग अपनी ताकत को पहचाने और संगठित होकर अपनी ताकत बनाएं।योगेश कुमार ने कहा विधायक उमेश कुमार द्वारा संत रविदास के सम्मान में जो कार्य किया है उसके लिए समाज के लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं। कैसी उन्होंने कहा कि संत रविदास की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य करना हैं उन्होंने कहा कि अपनी ताकत को पहचानना होगा और समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।

उन्होंने कहा कि संत रविदास ने सर्वसमाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए कार्य किया आज दलित ही नहीं बल्कि अन्य समाज के लोग उनके पदचिन्हों पर चलना चाहते हैं। भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा दलित समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है। अपना नेता ऐसा चुने जो मजबूती के साथ उनकी आवाज बुलंद करने का काम करें। भीम आर्मी एकता के प्रदेश अध्यक्ष दीपक सेठपुर ने कहा शिक्षित होने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी बता रही है कि भविष्य में समाज ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायिका गिन्नी माही ने भजनों की प्रस्तुति दी और सत्संग भी किया। श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए। इक्कीस हजार दीयों से संत रविदास की आरती की गई। इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और संत रविदास और बाबा भीम राव आंबेडकर के जयकारे लगाते रहे। इस अवसर पर सोनू लाठी, सोमपाल, रवि गौतम, भारत, चंद्रपाल, कपिल कुमार, अजीत मधुकर,अर्जुन, सुशील गौतम, मोदीमल, सतपाल, जयपाल जाटव, पंकज जाटव, संजय, मुकेश नौटियाल, अंकित जाटव, ललित कुमार, शुभम, वंश, दीपक रविदासिया, विक्की दास, संदीप दास, सन्नी, बंटी दास, मुकेश कुमार, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369