Jan Mudde

No.1 news portal of India

सेंट जोसेफ स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शफी अजीज और फिजा राव ने मारी बाजी

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

सहारनपुर क्षेत्र के कलसिया रोड स्तिथ सेंट जोसेफ स्कूल में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के चारों हाउस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संस्था के संस्थापक श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्र एवं छात्राओं की जमकर सराहना की उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है और इस तरह की प्रतियोगिता उनका उत्साहवर्धन भी करती हैं।

ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए जिससे बच्चों का ज्ञान और मनोबल दोनों बढ़ाया जा सके, प्रश्नोत्तरी तैयार करने में कंप्यूटर अध्यापक श्री हेमंत ने अहम योगदान दिया प्रश्नोत्तरी को दो वर्गों में भाग किया गया था एक वर्ग में सीनियर तो दूसरे वर्ग में जूनियर स्टूडेंट को शामिल किया गया।

गौरतलब है कि प्रश्नोत्तरी में 10 राउंड निर्धारित किए गए थे जिनमें सामान्य ज्ञान सामान्य हिंदी अंग्रेजी ऑडियो वीडियो पर आधारित प्रश्नों के उत्तर पूछे गए इस प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल के चारों हाउस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सीनियर हाउस में जॉन हाउस को प्रथम स्थान ल्युक हाउस को दूसरा मार्क्स को तीसरा और मैथ्यू को चौथा स्थान हासिल हुआ।

इस प्रतियोगिता में जॉन हाउस के शफी अजीज फिजा राव व रूद्र सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसका संस्था के संस्थापक ने विजय ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वहीं जूनियर ग्रुप में मैथ्यू ने पहला, जॉन हाउस ने दूसरा, ल्यूक हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र पाल राणा ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इसी तरह जिद करो और जीत हासिल करते रहो उन्होंने कहा कि ऊंचे इरादों कठिन परिश्रम और लगातार सफलता प्राप्त करने का लक्ष्य हमारे मन में हमेशा रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाने का हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में प्रतियोगिता की भावना जगाना है हम चाहते हैं कि दूसरे बच्चे भी विभिन्न गतिविधि में जैसे खेलकूद, सांस्कृतिक, आदि कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।

इस अवसर पर उपस्थित डायरेक्टर एआरसी पूजा चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे को आगे बढ़ चढ़कर इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेना चाहिए हमारा मकसद बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकालना है प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369