आरिफ नियाज़ी
रूड़कीं पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि जिन लोगों पर खानपुर विधान सभा के विकास करने की ज़िम्मेदारी रही उन्होंने क्षेत्र का विकास ना कर अपना विकास किया है।यही कारण है कि आज खानपुर विधानसभा के लोग विकास से पूरी तरह से वंचित हैं उन्होंने कहा कि यही कारण है कि जिस विधानसभा के जनप्रतिनिधि अपने आपको वरिष्ठ विधायक और अपने ऊपर चार चार बार का विधायक होने का तमगा लगाते हों उन्होंने कभी गरीब जनता की कोई सुध नहीं ली इतना ही नहीं आज खानपुर क्षेत्र उत्तराखण्ड राज्य का सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है जिसमें स्कूल,स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली,पानी पक्की सड़कों का काफी अभाव है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
अगर उन्हें क्षेत्र की जनता ने एक मौका दिया तो इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी मोहनपुरा ले लोग जल भराव की स्थिति से बेहद परेशान हैं जो लोग इस तालाब को घूंट भरकर पीने की बात करते थे आज उनका कोई पता नहीं है। उमेश शर्मा आज अपने कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे उन्होंने कहा कि आज के समय मे मोहनपुरा के लोगों को सबसे बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है बच्चे घर के बाहर नहीं खेल सकते सामने तालाब है जिसमें गंदा पानी है।
ऐसे में लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है। मोहनपुरा की जलभराव की समस्या सबसे पुरानी हो चुकी है इस तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने क्षेत्र में लगाये गए उनके खिलाफ होर्डिंग के बारे में कहा कि सच्चाई सभी लोग जानते हैं उन्होंने जीवन मे बहुत संघर्ष किया है और अभी भी कर रहे हैं लेकिन झूट के पांव नहीं होते सच्चाई सभी के सामने आ जाती है उन्होंने पिछले बीस सालों में उत्तपीड़न, यातनाएं,और मानसिक तनाव काफी झेले हैं जिनसे आगे बढ़ने और संघर्ष करने का काफी मौका मिला है उनसे काफी मजबूत हुआ हूँ।अब जो कुछ लोग मेरे खिलाफ इस तरह के प्रचार कर रहे हैं इससे लगने लगा है कि वह पूरी तरह से बौखला गए है।
उन्होंने आरोप लगाया कि खानपुर विधायक ने अपने एक समर्थक से उनकी पत्नी के खिलाफ तहरीर दिलवाई है जो बौखलाहट का एक और सबूत है। उमेश शर्मा ने कहा की खानपुर विधायक मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं और अब अपने आपको बाहुबली बताने वाले विधायक इतनी ओछी मानसिकता पर उतर जाएंगे ये भी शायद किसी ने सोचा नहीं होगा।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला