Jan Mudde

No.1 news portal of India

रूड़की के श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायो मैडीकल कॉलेज में नेशनल फार्मेसी वीक का हुआ आयोजन

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

रूड़कीं के श्रीमती तारावती इंस्टिट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज  में नेशनल फार्मेसी वीक का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य प्रोफेसर  डॉ संतोष कुमार वर्मा प्रधानाचार्य मदरहुड विश्वविद्यालय ,अंकित राणा क्वालिटी एश्योरेंस हेड याका लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड रुड़की और  संस्था निदेशक डॉ पंकज शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
इस मौके पर संस्था निदेशक डॉ पंकज शर्मा  द्वारा फार्मेसी विषय के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई  तथा  फार्मेसी की जन सामान्य में जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के लिए  कहा गया।
इस दौरान प्रोफेसर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार वर्मा ने सफलता के कुछ मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि फार्मेसी फील्ड में छात्र छात्राओं के लिए रोजगार के लिए अत्यधिक अवसर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने  भारतीयों की विभिन्न दवा कंपनियों में मजबूत दावेदारी की बात करते हुए कहा भारतीय  दवाई कंपनियां अब न केवल आर एंड डी  वर्क में समक्ष हो चुकी है बल्कि कई विदेशी कंपनियों को भी इस दिशा में भरपूर मदद कर रही हैं।
इस वजह से फार्मेसी करना केवल तरक्की के ढेरों अवसर प्रदान करता है बल्कि शुरुआती सैलरी भी काफी है।इस मौके पर  लाइफ साइंस रुड़की के क्वालिटी एश्योरेंस हेड अंकित राणा ने सेमिनार को संबोधित करते हुए फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्र रिसर्च एवं डेवलपमेंट रेगुलेटरी अफेयर्स, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ,मार्केटिंग और सेल्स, क्वालिटी कंट्रोल ,क्लिनिकल रिसर्च आदि क्षेत्रों में बढ़ रहे रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से  जानकारी दी।

उन्होंने कहा है कि फार्मेसी क्षेत्र लगातार पदोन्नति की और अग्रसर है। इस क्षेत्र में अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। कार्यक्रम सचिव श्रीमती शम्मी चड्ढा ने बताया है कि नेशनल फार्मेसी वीक के दौरान अनेक कार्यक्रम जैसे कि पोस्टर ,प्रेजेंटेशन ,बैडमिंटन, क्रिकेट मैच चैस ,रंगोली व अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर उप प्राचार्य सुभाष  चंद्र, शम्मी चड्ढा, विजय अरोड़ा,  ऋतु सैनी, तनुजा बिष्ट,  चित्रा गुप्ता, दीपक सैनी , शालिनी पुंडीर  , शिप्रा राजपूत, नेहा गुप्ता, स्नेहा सैनी, राधेश्याम वह समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369