Jan Mudde

No.1 news portal of India

मुख्य विकास अधिकारी ने किया ब्लॉक में निर्माणाधीन कैंटीन और पुस्तकालय का निरीक्षण, बाहर से आने वाले लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, महिलाओं को मिलेगा रोज़गार

Spread the love

आरिफ़ नियाज़ी

रूड़कीं ब्लॉक में आने वाले लोगों को अब भोजन और जलपान  के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा ब्लॉक में एक बेहद सुंदर कैंटीन तैयार की गई है जो इसी माह से शुरू हो जाएगी।इतना ही नहीं कैंटीन के साथ साथ एक आधुनिक तरह की  लाइब्रेरी भी बनाई जा रही है जिसमें सभी न्यूज़ पेपर के अलावा जनरल नॉलेज और सभी कंपटीशन की पुस्तकें पढ़ने को मिलेंगी।आज शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार  ने ब्लॉक में निर्माणाधीन  कैंटीन और पुस्तकालय का बारीकी से निरीक्षण किया।

[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों कैंटीन और पुस्तकालय के निर्माण को खामियां दूर करने के भी सख्त निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार  ने कहा कि ब्लॉक में बनने वाली कैंटीन और पुस्तकालय से स्वयं सहायता समूहों  के लिए रोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे।उन्होंने कहा कि महिलाएं  कैंटीन और पुस्तकालय चलाकर अपनी आजीविका को आसानी से चला सकती हैं।उन्होंने पुस्तकालय और कैंटीन को बेहद सुंदर बनाये जाने के आदेश दिए ताकि बाहर से आने वाले लोग कैंटीन और पुस्तकालय देखकर खासे प्रभावित हों।

उन्होंने बताया कि अब पुस्तकालय में लोगों के सहयोग से   काफी पुस्तकें रखी जायेगी जिनमे सामान्य ज्ञान से लेकर तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी यहां उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि  ब्लॉक में अब से पहले कोई कैंटीन नहीं थी जिसके चलते  बाहर से आने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ब्लॉक में आने वाले लोगों को जहां कैंटीन की सुविधा मिलेगी तो वहीं उन्हें तमाम समाचार पत्रों के साथ साथ सामान्य ज्ञान की पुस्तकें पढ़ने का मौका भी मिलेगा इतना ही नहीं विज्ञान से लेकर तमाम कंपटीशन की तैयारी करने के लिए पुस्तकें मौजूद रहेंगी।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के साथ खंड  विकास  अधिकारी शिव प्रसाद थपलियाल, आरईएस के जे ई तेलूराम गौतम आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369