आरिफ़ नियाज़ी
भगवानपुर के छापुर गांव में बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया इस दौरान बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने कन्या के जन्म पर क्षेत्र की पचीस महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया। इस दौरान बाल विकास विभाग के भगवानपुर सीडीपीओ ज्ञानेंद्र पाल ने बड़ी बेबाक़ी के साथ कहा कि बाल विकास विभाग महिलाओं को कन्या होने पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट से सम्मानित कर रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सीडीपीओ ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत जब कोई महिला किसी बच्चे को जन्म देती है तो पहली दो बालिकाओं के जन्म होने पर एक एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट और जुड़वा लड़कियों के जन्म लेने पर महिला और बच्चों दोनों को अलग-अलग किट इस योजना के अंतर्गत दी जाती है । उन्होंने कहा कि इस योजना के द्वारा गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात बच्चे को विभिन्न प्रकार की किटों में रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी है।
उन्हें आवश्यक मात्रा में पोषण से संबंधित खाने की सामग्री एवं देखभाल की चीजें फ्री में उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस दौरान विभाग की सुपरवाइज़र के अलावा सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।कार्यक्रम आंगनबाड़ी कार्यक्रम गुलशाना के आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला