आरिफ नियाज़ी
रुड़की की पुरानी तहसील के पास देर रात बदमाश अधिवक्ता को सीने में गोली मारकर आसानी से फरार हो गए। अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान टांडा भनेड़ा गांव के निवासी थे जो अपनी पत्नी अंजुम के साथ रुड़की के पुरानी तहसील के पास पिछले लंबे समय से रह रहे थे। दरअसल अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान किसी कार्य से अपने स्कूटर से घर से बाहर निकले थे जैसे ही वो देर रात अपने घर के आंगन में पहुंचे तो उन के सीने में बदमाशों ने सीने से सटाकर गोली मार दी।
हादसा होते ही मौके पर पुरानी तहसील के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल मर्तक के परिवार में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
वहीं इस बाबत एस पी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है की फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान के घर में कोहराम मचा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला