आरिफ नियाज़ी
दारुल उलूम देवबन्द के मोहतमीम और जमीयत उलमाए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना कारी सैय्यद उस्मान मंसूरपुरी के निधन से मुस्लिम समाज मे शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है की पिछले लंबे समय से कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरी सख्त बीमार चल रहे थे जिनका उपचार गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था।
मौलाना कारी उस्मान का उत्तराखंड के लोगों से भी गहरा रिश्ता था वो समय समय पर यहाँ आते रहे हैं और अपनी तकरीर से लोगों को काफी मुतास्सिर भी करते रहे हैं। आज जैसे ही उनके निधन की सूचना रूडकी पहुँची तो यहां के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गई।मौलाना अरशद कासमी, लंढोरा से मुफ़्ती रियासत, कारी नवाब, मूफ़्ती सलीम, शायर अफ़ज़ल मंगलौरी, मौलाना इज़हा रूल हक, कारी नसीम, मंगलौर से मूफ़्ती राशिद,मूफ़्ती मासूम आदि ने कारी सैयद उस्मान मंसूरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
गौरतलब है कि मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के कारगुज़ार मोहतमिम और जमीअत उलमा ए हिंद (महमूद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी की तबीयत बिगड़ने के कारण गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था मौलाना मंसूरपुरी की हाल ही में 6 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से वह देवबंद में स्थित अपने आवास पर आइसोलेट थे और अभी तक वही उनका उपचार चल रहा था।
बुधवार को मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी के पुत्र और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वालिद साहब की तबीयत पिछले 15 दिनों से नासाज़ चल रही थी और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, इलाज के दौरान तबीयत में काफी बेहतरी आई थी लेकिन कल से फिर बुखार और बढ़ती कमजोरी को देखते हुए डॉक्टरों के मशवरा के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था।
आज जैसे ही कारी सैयद उस्मान मंसूरी की खबर देवबंद दारुल उलूम पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गयी वहीं उत्तराखंड के उलमाए इकराम ने हज़रत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है सभी उलेमा उनकी मगफिरत की दुआएं कर रहे हैं।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला