आरिफ नियाज़ी
उत्तराखंड में कोरोना महामारी को देखते हुए अब नगर पालिका हो या नगर निगम सभी कर्मचारी कोरोना बचाव कार्य में जुटे हैं।नगर पंचायत झबरेड़ा में चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन की सफलता के बाद अब नगर पालिका मंगलौर ने भी चार्ली टोर्नेडो मशीन को खरीदा है जो जल्द ही मंगलौर की सड़कों और गलियों में दौड़ती दिखाई देगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नगर पालिका प्रबन्धन ने मंगलौर कस्बे में सैनेटाइज़ेशन के कार्य को बेहद गंभीरता से लिया है। इसलिए हवा में फैले कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए अब जल्द ही मंगलौर की सड़कों और गली मोहल्लों में चार्ली टोर्नेडो मशीन से स्प्रे होता दिखाई देगा। गौरतलब है कि सबसे पहले झबरेड़ा नगर पंचायत के चैयरमैन चौधरी मानवेन्द्र सिंह ने अपनी सूझ बूझ के चलते चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन को खरीदा था जिसके बेहतर परिणाम सामने आए थे।

इस मशीन ने ना सिर्फ झबरेड़ा में बल्कि रूडकी नगर निगम क्षेत्र को भी सैनेटाइज़ किया था रूडकी में इस स्प्रे मशीन की काफी सराहना हुई थी और बाद में इसकी काफी मांग भी होने लगी थी जिसे देखते हुए अब मंगलौर नगर पालिका प्रबन्धन ने इस स्प्रे मशीन को खरीदा है अगले सप्ताह ये मशीन मंगलौर की सड़कों पर सैनेटाइज़ करती दिखाई देगी।
इस बाबत नगर पालिका मंगलौर के अधिशासी अधिकारी अज़हर अली ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए नगर पालिका मंगलौर प्रतिदिन पूरे कस्बे को सैनेटाइज़ करा रही है। लेकिन अब कोरोना का वायरस हवा में फैल रहा है जिसे देखते हुए चार्ली टोर्नेडो स्प्रे मशीन को पालिका द्वारा ख़रीदा गया है झबरेड़ा की तर्ज पर अब चार्ली टोर्नेडो मंगलौर कस्बे को भी सैनेटाइज़ेशन करेगी।
उन्होंने कहा कि मंगलौर नगर पालिका प्रबन्धन सैनेटाइज़ेशन और साफ सफाई का लगातार अभियान चला रही है। जिसके चलते स्प्रे वाहन खरीदे जाने से कार्य मे अब और तेज़ी आएगी। अब इस मशीन को लेकर मंगलौर नगर पालिका प्रबन्धन में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला