आरिफ नियाज़ी
खानपुर से भाजपा विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने सभी लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी वो हर समय लोगों के साथ हैं। भाजपा विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा है कि इस समय देश बेहद नाजुक दौर से गुज़र रहा है ये समय कोरोना से बचाव करने का है जनता को भी कोविड गाईड लाइन का पालन भी जरूर करें।
उन्होंने कहा कि इस समय बेहद संकट की घड़ी का दौर है, अब सभी को कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़नी होगी। चैंपियन ने कहा कि ज़रूरी कार्य से ही बाहर निकलें मास्क और सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन करें। चैम्पियन ने कहा कि वो क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में शामिल हैं अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो वो उसके लिए हर समय तैयार हैं। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर किसी में कोविड के लक्षण दिखाई दें तो इसकी जानकारी तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग या पुलिस को दें ताकि समय पर उपचार मिल सके।

भाजपा विधायक कुवँर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा है कि फिलहाल का समय कोरोना से बचाव करने का है। चैम्पियन ने सभी लोगों से कोरोना के दृष्टिगत सरकारी निर्देशो का पालन करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि अफसोस ये है कि आपसी भाईचारे और एकता का सन्देश देने वाला ईद का पर्व भी कोरोना काल में पड़ा है और सभी लोग चाहकर भी एक दूसरे के गले नही मिल सके।
उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई दे तो उसकी सूचना सीधा पुलिस व चिकित्सा विभाग को दे और खुद घर में ही बने रहें। कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने कहा कि यदि किसी को ऑक्सीजन या अन्य मेडिकल सहायता की आवश्यकता हो तो वह उन्हें अवगत कराएं। सभी लोग महामारी के इस मुश्किल दौर में एक दूसरे की मदद के करने के लिये आगे आये।
जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले, गौरतलब है कि कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा कुछ समय पहले सुदूर ग्रामीण अंचलों के दूरस्थ ग्रामों में जागरूकता व सुविधा-सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से खानपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोविड केयर सैंपलिंग और टीकाकरण केंद्र प्रारम्भ कराया गया था । जिससे क्षेत्रवासियों को कोविड टेस्ट की सुविधा मिल सके,।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला