आरिफ नियाज़ी*
रूडकी के दुर्गा मंदिर समिति और मंदिर के पुजारी के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए बीटी गंज चौक्की पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली से जानकारी हासिल की। इस दौरान पुलिस ने मंदिर में विवाद की पूरी जानकारी जुटाई।
पुलिस को मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि वो पिछले 23 वर्षों से दुर्गा मंदिर में आरती और पूजा पाठ कराने का कार्य करते चले आ रहे हैं उन्होंने कहा बताया कि उनके हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में हर रोज़ दुर्गा माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं लेकिन कुछ लोग अनावश्यक रूप से मंदिर में हस्तक्षेप कर मंदिर पर कब्ज़ा करने की साजिश रच रहे हैं इतना ही नहीं उन्हें एक मंदिर से निकालने तक का एक नोटिस भी दिया गया है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”advertisement” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।गौरतलब है कि दुर्गा मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित जगदीश पैन्यूली के खिलाफ इस समय बड़ा मोर्चा खोल रखा है मंदिर में दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद भी हो चुका है एक तरफ जहां दुर्गा मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने पंडित को मंदिर से बाहर निकालने का नोटिस जारी कर दिया है तो वहीं मंदिर के पुजारी के पक्ष में भी सैंकड़ो भक्त उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में मंदिर समिति का अशोक वर्मा को हटाकर दूसरा अध्यक्ष तक बना डाला है। अब विवाद को बढ़ता देख बीटी गंज चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मंदिर के पुजारी जगदीश प्रसाद पैन्यूली से पूरी जानकारी ली। वही बढ़ते विवाद को देखते हुए पुजारी के बड़ी संख्या में उनके समर्थक हर समय उनके साथ रहते हैं जो पंडित को मंदिर से निकालने का कड़ा विरोध कर रहे हैं।
वहीं इस बाबत सोत ए पुलिस चौकी प्रभारी प्रेम प्रकाश शाह ने बताया कि दुर्गा मंदिर को लेकर कुछ विवाद सामने आया था जिसकी जानकारी लेने के लिए वो दुर्गा मंदिर पहुंचे हैं मंदिर के पुजारी से कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी ली गई है।

More Stories
हरिद्वार जिले में गौकशी की बढ़ती घटनाओं से महामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि महाराज बेहद नाराज़, पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता ने अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
रुड़की में बाइक सवार युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग,हालत गंभीर,पुरानी रंजिश का मामला