Jan Mudde

No.1 news portal of India

चोरों ने पीजी में घुसकर तीन छात्रों के मोबाइल किए चोरी*एक ही दिन में एक ही कमरे से उड़ाए तीन मोबाइल पुलिस ने कहा जल्द किया जाएगा खुलासा,खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे।

Spread the love

 

रुड़की। थाना थाना गंग नहर क्षेत्र स्थित चोरों ने एक पीजी को निशाना बनाते हुए छात्रों के तीन महंगे मोबाइल चोरी कर लिए। छात्रों ने मामले की तहरीर देकर पुलिस को केस दर्ज करने को कहा है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की विडियो भी सोपी है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर चुंगी चौक के पास पीजी है। इसमें कई छात्र कमरा लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। निखिल निवासी जिला बिजनौर ने तहरीर देकर बताया कि 9 जनवरी की सुबह पीजी में सभी लोग अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे। इस बीच किसी अज्ञात चोर ने निखिल के कमरे में जाकर रूम में रह रहे अलग अलग छात्रों के तीन महंगी कीमत के मोबाइल चोरी कर लिए। जैसे छात्र सोकर उठे तो उन्होंने अपने मोबाइल गायब देखे तो होश उड़ गए।उन्होंने एक-दूसरे से मोबाइल गायब होने की जानकारी ली तो पूरे पीजी में हड़कंप मच गया। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले पता चला कि सुबह के लगभग 7 :30 पर एक संदिग्ध व्यक्ति निखिल के कमरे से मोबाइल लेकर जाता हुआ दिखाई दे रहा है । मामले में छात्रों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। साथ ही मोबाइल बरामदगी की मांग की। कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर सीसीटीवी की विडियो के आधार पर काम शुरू कर लिया गया है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

पीजी में रह रहे छात्रों ने आरोप लगाया है कि पीजी ओनर फेहरीन और केयरटेकर जावेद को भी मोबाइल चोरी होने की सूचना दी गई थी लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी न तो ओनर फेहरीन और न ही केयरटेकर जावेद ने कोई पीजी में आकर हम लोगों से सुध ली छात्रों ने बताया है कि इस तरह की घटना पीजी में पहले भी कई बार हो चुकी हैं लेकिन ऑनर की उदासीनता के कारण इस तरह की घटनाओं पर कोई अंकुश लगाने के उपाय नहीं किया जा रहे हैं छात्र इस तरह की घटनाओं से उत्पीड़ित है और मानसिक तनाव झेल रहे हैं

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369