Jan Mudde

No.1 news portal of India

शिकायतों के निस्तारण को लेकर सख्त हुआ रूड़की तहसील प्रशासन, गांव-गांव पहुंचकर हो रही कार्रवाई

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।
तहसील एवं बहुउद्देशीय शिविरों में प्राप्त होने वाली शिकायतों को रूड़की तहसील प्रशासन पूरी गंभीरता से ले रहा है। आमजन की छोटी-बड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से तहसील अधिकारी अब कार्यालयों तक सीमित न रहकर सीधे गांवों का रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में नायब तहसीलदार अनिल काम्बोज ने तहसील प्रशासन की टीम के साथ ग्राम मोहम्मदपुर पांडा पहुंचकर खलिहान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि गांव में इरफान और नसीर द्वारा अपने मकानों की पैड़ी खलिहान की सरकारी भूमि में बना ली गई है, जिससे सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अवैध कब्जा हो गया था। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नायब तहसीलदार अनिल काम्बोज ने कानूनगो सुभाष जैमिनी एवं पटवारी साक्षी सैनी के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए खलिहान की भूमि को कब्जामुक्त कराया।
तहसील प्रशासन की टीम के गांव में पहुंचते ही पूरे दिन क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से ग्रामीणों में संतोष देखने को मिला और लोगों ने प्रशासन के प्रति भरोसा जताया।
इस संबंध में नायब तहसीलदार अनिल काम्बोज ने बताया कि तहसील एवं बहुउद्देशीय शिविरों में मिलने वाली शिकायतों को प्रशासन गंभीरता से ले रहा है और उनका समयबद्ध समाधान किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक एवं सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369