आरिफ नियाज़ी।
उत्तराखंड एकता मंच के आह्वान पर अंकिता हत्याकांड में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग क़ो लेकर सुभाष नगर से जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय तक ज़ोरदार नारेबाज़ी के साथ रैली निकाली। सभी प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तीयां थी जिनपर अंकिता के हत्यारों क़ो सजा दिलाये जाने की मांग लिखी थी।
रैली में बड़ी संख्या में आम नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर न्याय की मांग को बुलंद किया और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की अपील की।

रैली के दौरान सभी प्रदर्शनकारी अपने सिर पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़े, जो इस जघन्य हत्याकांड के प्रति गहरे आक्रोश और शोक का प्रतीक था। वहीं महिलाओं ने भी अपने बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर सहभागिता निभाई और “अंकित के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो” जैसे नारे लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंची, जहां उत्तराखंड एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने जॉइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि अंकित हत्याकांड की जांच राज्य स्तर पर नहीं, बल्कि सीबीआई से कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और किसी भी दोषी को बचने का अवसर न मिले।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अंकित हत्याकांड ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। यदि समय रहते निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय नहीं मिला, तो आम जनता का कानून और व्यवस्था पर से विश्वास डगमगा सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और दोषियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए।
रैली के समापन पर मंच के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन जनता के आक्रोश और न्याय की मांग ने प्रशासन को स्पष्ट संदेश दे दिया कि अंकित हत्याकांड में अब किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।