आरिफ नियाज़ी।
रुड़की साउथ सिविल लाइन क्षेत्र में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी द्वारा लगभग 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह सड़क भाजपा पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गई थी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोग, महिलाएं और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार विकास को लेकर पूरी तरह गंभीर है और देशभर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में सरकार ने नए आयाम स्थापित किए हैं, जिनका लाभ सीधे आम जनता को मिल रहा है।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेशभर में बहुउद्देशीय शिविर और “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जा रहा है। अब अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं, जो एक सकारात्मक और सराहनीय पहल है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज जिस सड़क का उद्घाटन किया गया है, उसका निर्माण उच्च गुणवत्ता के साथ किया गया है। इस सड़क की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, और इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ-साथ बड़ी राहत मिली है।
वहीं, भाजपा पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से उनके वार्ड के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी तथा साफ-सफाई के बेहतर इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि उनका वार्ड आने वाले समय में ग्रीन, क्लीन और मॉडल वार्ड के रूप में स्थापित होगा।
कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रवासियों ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बनने से उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ है और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।गौरतलब है की भाजपा पार्षद डॉ नवनीत शर्मा दिन रात अपने क्षेत्र क़े विकास क़ो लेकर बेहद गंभीर दिखाई देते हैं गली गली मोहल्ले का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है यही कारण है की आज भी वह जनता क़े दिलों दिमाग पर वह पूरी तरह से छाये हुए हैं।





More Stories
सवाई माधोपुर में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यशाला एवं प्रदर्शनी मेंसीएसआईआर-सीबीआरआई ने नवाचारों और विशेषज्ञता का किया प्रदर्शन।
नारसन ब्लॉक क़े लाठर देवा हुण गांव क़े बहउद्देशीय शिविर में 51 में से 26 समस्याओं का मौक़े पर हुआ समाधान।
डायट रुड़की को मॉडल संस्थान बनाने की दिशा में तेज हुई कवायद,स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण पर फोकस, नए स्वरूप में दिखेगा अब डायट।