आरिफ नियाज़ी।
उत्तराखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। सरकार द्वारा गांव-गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उन्हें आजीविका के साधनों से जोड़ा जा रहा है, ताकि महिलाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। इस उद्देश्य से ग्रामीण महिला समूहों को बैंकों के माध्यम से बेहद कम ब्याज दर और सब्सिडी पर ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में नारसन ब्लॉक के अंतर्गत कुरड़ी गांव में सपना सीएलएफ डेयरी का भव्य शुभारंभ किया गया। डेयरी का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी नारसन सुभाष सैनी द्वारा ब्लॉक के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।

खंड विकास अधिकारी सुभाष सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण महिलाएं केवल घरेलू दायित्वों तक सीमित ना रहें, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत बनकर समाज की मुख्यधारा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। डेयरी जैसे आजीविका आधारित प्रोजेक्ट महिलाओं को नियमित आय का सशक्त माध्यम प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक स्तर के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
सहायक खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर भट्ट,
मनोज त्यागी (लेखाकार),
अमित राठी (डीपीओ),
शाकिर अली (सहायक लेखाकार),
राजकुमार शर्मा (बाबू),
राजकुमार (बाबू) सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
कार्यक्रम में सपना सीएलएफ की ओर से
अध्यक्ष श्रीमती रेखा रानी,
सचिव ललित,
कोषाध्यक्ष रेखा देवी की विशेष उपस्थिति रही।
साथ ही ब्लॉक ग्रामोन्नति रीप के अंतर्गत
रशीद अहमद (एमएनई),
हिना राजा (आजीविका समन्वयक),
ललित कुमार (कृषि सहायक),
एनआरएलएम बीएमएम प्रशांत ठाकुर,
फील्ड ऑफिसर मोहम्मद सलमान भी मौजूद रहे।
सीएलएफ के बीओडी सदस्यों में
श्रीमती बबीता, संतोष, श्रीमती सोनिया, श्रीमती मीरा, श्रीमती सविता उपस्थित रहीं।
इसके अलावा सीएलएफ स्टाफ में
अनुज कुमार करवल (लेखाकार),
श्रीमती शालू (बिजनेस प्रमोटर),
श्रीमती मनीषा (ग्रुप मोबिलाइजर) सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण महिलाओं ने सरकार और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सपना सीएलएफ डेयरी उनके लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता का मजबूत माध्यम बनेगी। उद्घाटन कार्यक्रम ने गांव में विकास और महिला सशक्तिकरण की नई उम्मीद जगा दी है।




More Stories
लंढौरा क्षेत्र में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, ईंट भट्टे पर भी हो रही थी बिजली चोरी, दो दर्जन से अधिक मामलों का हुआ खुलासा, मचा हड़कंप।
भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, डी एस ओ पचास हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार।
पाड़ली गुर्जर और आसफनगर में विजिलेन्स और ऊर्जा निगम की छापेमारी, 13 घर में मिली बिजली चोरी, तांसीपुर में बकाया बिल ना देने पर काटे गए कनेक्शन।