Jan Mudde

No.1 news portal of India

ड्रग विभाग की कार्यवाही से नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप,सुपर मैडिकोज़ सील।

Spread the love

आरिफ नियाज़ी।

एफडीए प्रशासन के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में अंग्रेजी दवाइयों के नशे के रूप में हो रहे दुरुपयोग की लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर हरीश एवं ड्रग इंस्पेक्टर सुश्री मेघा द्वारा M/s Super Medicos का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान से प्रतिबंधित दवाइयाँ बरामद की गईं तथा अन्य अनियमितताएँ भी पाई गईं। अनियमितताओं की पुष्टि होने पर दुकान को मौके पर ही सील किया गया तथा ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।


इस संबंध में अपर आयुक्त ने बताया कि नशीली दवाइयों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। साथ ही समस्त केमिस्ट एसोसिएशन को निर्देश दिए गए हैं कि नारकोटिक एवं साइकोट्रोपिक दवाइयों का विक्रय केवल वैध चिकित्सकीय पर्चे पर ही किया जाए तथा उनका उचित एवं अद्यतन रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से संधारित किया जाए।

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369