Jan Mudde

No.1 news portal of India

नगर निगम चुनाव की बढ़ी सरगर्मियां, इमली रोड़ पर पार्षद प्रत्याशी साजिद कुरैशी का हुआ भव्य स्वागत

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

रुड़की नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं।देर शाम इमली रोड़ पर पार्षद पार्षद प्रत्याशी साजिद कुरैशी ने अपने समर्थकों की एक बैठक बुलाई थी जिसमें बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग पहुंचे।इस मौके पर पार्षद प्रत्याशी साजिद कुरैशी ऊर्फ डोडा ने कहा की अब से पहले जनता ने जिन पार्षद को नगर निगम में भेजा उन्होंने अपना विकास तो किया लेकिन जनता का कोई भला नहीं किया

आलम यह है की आज भी माहिग्रान वार्ड की हालत बदहाल बनी हुई है अगर आप सभी ने मुझे एक मौका दिया तो इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे।उन्होंने कहा की वह पार्षद नहीं बल्कि यहां की जनता पार्षद होगी। उन्होंने कहा की नगर निगम पर भारी भरकम बजट आता है जिससे क्षेत्र का विकास बड़े पैमाने पर किया जा सकता है उन्होंने कहा अगर यहां के पार्षद विकास के प्रति गंभीर होते तो यहां का विकास कुछ और ही होता कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं की धोबी समाज का समर्थन उन्हें मिल चुका है

जो झूठ और बेबुनियाद है जबकि हकीकत यह है की आज की भीड़ ने साबित कर दिया है की सभी समाज उनके साथ है जो यहां का विकास चाहता है।इस मौके पर युवा नेता हाजी तनवीर कुरैशी ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की इस बार वार्ड में परिवर्तन की बयार चल चुकी है सभी लोग सजैद कुरैशी ऊर्फ डोडा भाई को भारी मतों से जिताएं ताकि विकास की नई इबारत लिखी जा सके ।

उन्होंने कहा की साजिद कुरैशी मिलनसार और सभी के सुख दुख में प्रमुखता से शामिल होते रहे हैं इसलिए इस बार जनता ने साजिद कुरैशी को जिताने का निर्णय लिया है ताकि नगर निगम में पहुंचकर इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर सकें।इस मौके पर साजिद कुरैशी ने मंच पर बैठे सभी गणमान्य लोगों का माला से जोरदार स्वागत किया तो वही उनके समर्थकों ने भी साजिद कुरैशी का जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर मुशर्रफ कुरैशी,नफीस कुरैशी,शमसूल हसन सैफी,अशरफ राव, हाजी महबूब,फिरोज खान,नसीम पान वाले,सूफी राशिद, हमजा सागर मैडिकल,आदिल फरीदी,हाजी जुल्फकार,इमरान देशभक्त,गुड्डू साबरी,हसीब कुरैशी,शहजाद खान,गायक यासीन,(मोहम्मद रफी) इरशाद अहमद,निसार अहमद ,हाफिज इरफान अली,कमर खान,इरफान उर्फ बबली,अहमद अली,नदीम पहलवान,इरशाद खान,फिरोज खान,छोटा मुन्ना,शाहनजर कुरैशी,वसीम कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369