Jan Mudde

No.1 news portal of India

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कलियर मेले की व्यवस्थाओं का बारीकी से किया निरीक्षण, साफ सफाई को लेकर ईओ नगर पंचायत को दिए सख्त निर्देश

Spread the love

आरिफ नियाज़ी

विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ का 756 वा सलाना उर्स मेंहदी डोरी के साथ शुरू हो चुका है लेकिन कलियर में आज भी व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं उतर पाई हैं।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, ई ओ नगर पंचायत भगवंत सिंह बिष्ट ने दरगाह प्रबंधन के साथ कलियर मेले की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने साफ सफाई को लेकर नगर पंचायत कलियर को जिम्मेदारी दी है जिसके लिए नगर पंचायत कलियर और दरगाह के सफाई कर्मचारी सोमवार सुबह से सफाई अभियान में जुटेंगे।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पार्किंग के पास खुले में शौचालय देखकर बेहद नाराज भी दिखाई दिए उन्होंने शौचालय ठेकेदार को चेतावनी दी की मेले में खुले में शौचालय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने कहा की दरगाह में उर्स की वायवस्थाओ को और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने कहा की दो दिन के अंदर मेला क्षेत्र में साफ सफाई और पेयजल से संबंधित सभी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएंगी। दुकानदारों को भी दुकानों के सामने साफ सफाई रखने के भी सख्त निर्देश दिए गए है ।

उन्होंने कहा की मेला क्षेत्र में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हे कलियर में आने पर काफी जानकारी मिली है धरातल में जल्द ही व्यवस्थाएं बेहतर नजर आएंगी।उन्होंने बताया की मेवड़ से लेकर कलियर तक जल्द ही लाइट व्यवस्था ठीक हो जाएगी।अब वह हर रोज मेला क्षेत्र में आकर जानकारी लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगे।इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के साथ दरगाह प्रबंधन भी मौजूद रहा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

error: Content is protected !!
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369