Jan Mudde

No.1 news portal of India

रुड़की नाले से हटा अवैध निर्माण, हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद हरकत में आया प्रशासन

रुड़की। अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी के आवास के सामने बने नाला निर्माण का मामला हाईकोर्ट में पहुंच चुका है उनके घर के सामने बने नाले पर हुए अतिक्रमण को उन्होंने स्वम ही तोड़ दिया है।हालांकि इस संबंध में सत्ती मोहल्ला निवासी चौधरी मुजफ्फर अली ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसके बाद उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटा दिया है।

गौरतलब है की शिकायतकर्ता चौधरी मुजफ्फर अली पिछले 2 वर्षों से अतिक्रमण को हटाने की मांग नगर निगम और तहसील प्रशासन से लगातार कर रहे थे इतना ही नहीं इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई थी जिसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और मंगलौरी को नाले से अवैध निर्माण हटाने की सख्त चेतावनी दी गई।

गौरतलब है की रुड़की के मोहल्ला सोत स्थित बंद पडे कांजी हाउस में एक कमरा तत्कालीन नगर पालिका वर्तमान में नगर निगम रुड़की द्वारा विश्व प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलोरी के नाम पर आवंटित किया गया था जहां पर बाद में आवास के सामने बने नाले पर भी कुछ कमरों आदि का निर्माण हुआ था जिससे भारी बरसात में पानी की निकासी नहीं हो पाती थी और मोहल्ले में जलभराव की स्थिति उत्तपन्न हो जाती थी

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता चौधरी मुजफ्फर अली ने स्थानीय प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन को शिकायत की थी लेकिन इस मामले को अधिकारियों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन अब इस मामले को लेकर एक याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई थी जिसमें हाईकोर्ट ने इस मामले को निचली अदालत में ले जाने के निर्देश दिये थे

उधर मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन के प्रयास के चलते आखिरकार नाले को खोल दिया गया है। इससे अधिकारियों की जान भी बच गई है क्योंकि उन्होंने पहले सीएम पोर्टल के अधिकारियेां को सूचित किया हुआ था कि अतिक्रमण हटा दिया गया है।

%d bloggers like this:
जन मुद्दे के लिए आवश्यकता है उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 9719430800,9557227369